Site icon hindi.revoi.in

कानपुर टेस्ट : श्रेयस अय्यर ने पहले ही मैच में ठोका सैकड़ा, बने 16वें भारतीय

Social Share

कानपुर, 26 नवंबर। मुंबई के दमदार मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने अंतरराष्ट्रीय करिअर के अपने पहले ही टेस्ट को यादगार बना दिया। यहां ग्रीन पार्क में न्यूजीलैंड के साथ खेले जा रहे प्रथम टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को श्रेयस ने पहले ही सत्र में शतक (105 रन, 171 गेंद, दो छक्के, 13 चौके) ठोककर यह कारनामा किया।

26 वर्षीय श्रेयस ने श्रेयस ने दिन के आठवें ओवर में काइल जैमिसन की दूसरी गेंद पर दो रन लेने के साथ पहला टेस्ट शतक पूरा किया और बल्ला उठाकर खुशी जाहिर की। उनका यह शतक 157 गेंदों पर 12 चौकों और दो छक्कों की मदद से आया। फिलहाल घरेलू मैदान पर पहले ही टेस्ट में शतक जड़ने वाले 10वें और ओवरऑल 16वें भारतीय बल्लेबाज का श्रेय अर्जित करने के बाद वह ज्यादा देर नहीं टिके और टिम साउदी ने विल यंग से कैच करा उनकी यादगार पारी खत्म कर दी।

अय्यर व जडेजा की शतकीय साझेदारी 121 पर थमी, साउदी ने किए 5 शिकार

भारत ने 4-258 से दूसरे दिन की शुरुआत की तो श्रेयस व रवींद्र जडेजा (50 रन, 112 गेंद, छह चौके) की शतकीय साझेदारी 121 पर ही थम गई। यानी पिछली शाम के स्कोर में आठ रन ही जुड़े थे कि जडेजा को साउदी ने बोल्ड मार दिया। ऋद्धिमान साहा (27) भी ज्यादा नहीं चले साउदी के अगले शिकार बन गए जबकि 300 का स्कोर पार होने के बाद श्रेयस लौटे।

साउदी यहीं नहीं रुके वरन उन्होंने अक्षर पटेल को भी लौटाकर दिन का चौथा और पारी में अपना पांचवां शिकार किया। टेस्ट करिअर में यह 13वां मौका था, जब साउदी ने किसी पारी में पांच या ज्यादा विकेट लिए। हालांकि लंच (8-339) के पहले अन्य कोई क्षति नहीं हुई। उस वक्त रविचंद्रन अश्विन 38 और अपना 50वां टेस्ट खेल रहे उमेश यादव चार रन बनाकर खेल रहे थे।

Exit mobile version