कानपुर, 25 नवंबर। मध्य क्रम के धाकड़ मुंबइया बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने अंतरराष्ट्रीय करिअर के अपने पहले ही टेस्ट मैच में रंग जमा दिया। उन्होंने गुरुवार से यहां ग्रीन पार्क में न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रारंभ प्रथम टेस्ट के पहले दिन न सिर्फ नाबाद अर्धशतकीय पारी (75 रन, 163 गेंद, दो छक्के, सात चौके) खेली वरन रवींद्र जडेजा (नाबाद 50 रन, 100 गेंद, छह
पहले दिन तीन अर्धशतकीय पारियां
देखा जाए तो पहले दिन तीन भारतीय बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े। इनमें श्रेयस व जडेजा के अलावा सबसे तेज पचासा तो ओपनर शुभमन गिल (52 रन, 93 गेंद, एक छक्का, पांच चौका) ने जड़ा। हालांकि चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे बड़ी पारियां खेलने में असफल रहे। फिहाल श्रेयस व जडेजा के बीच 113 रनों की अविजित साझेदारी के सहारे भारत ढाई सौ के पार पहुंच गया, जहां से वह दूसरे दिन बड़े स्कोर की उम्मीद कर सकता है।
सुनील गावस्कर ने श्रेयस को दी टेस्ट कैप
भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पूर्वाह्न में सिक्के की उछाल जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी चुनी और दोनों ही टीमों ने पिच के धीमे चरित्र को देखते हुए तीन-तीन स्पिनरों को उतारने का फैसला किया था। इसी क्रम में पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने देश के 303वें टेस्ट खिलाड़ी बने श्रेयस को कैप प्रदान की, जो आगामी छह दिसंबर को अपना 27वां जन्मदिन मनाएंगे।
🎥 A moment to cherish for @ShreyasIyer15 as he receives his #TeamIndia Test cap from Sunil Gavaskar – one of the best to have ever graced the game. 👏 👏#INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/kPwVKNOkfu
— BCCI (@BCCI) November 25, 2021
रचिन रवींद्र का टेस्ट में पदार्पण
वहीं न्यूजीलैंड की ओर से बैटिंग आलराउंडर रचिन रवींद्र को टेस्ट में पदार्पण का मौका
कीवी पेसर ने जैमिसन ने लिए तीन विकेट
भारत की शुरुआत तो अच्छी नहीं रही, जब शुभमन के साथ पाली की शुरुआत करने वाले मयंक अग्रवाल (13) आठवें ओवर में पेसर काइल जैमिसन (3-47) की गेंद पर विकेट के पीछे टॉम ब्लंडेल को कैच दे बैठे (1-21)। इसके बाद शुभमन व कप्तान रहाणे के बीच 61 रनों की साझेदारी से लंच (29 ओवरों में 1-82) पार हुआ।
दूसरे सत्र में पैवेलियन लौटे तीन बल्लेबाज
लेकिन दूसरे सत्र में 63 रनों के भीतर तीन बल्लेबाज लौट गए। लंच के बाद पहले ही ओवर में जैमिसन ने टेस्ट करिअर का चौथा पचासा जड़ने वाले गिल को बोल्ड मारा तो टिम साउदी ने चेतेश्वर पुजारा (26 रन, 88 गेंद, दो चौके) को ब्लंडेल से कैच करा दिया।
भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट का स्कोर कार्ड
श्रेयस का साथ पाकर रहाणे ने पारी संवारने की कोशिश की तो उन्हें भी चाय (56 ओवरों में 4-154) के तनिक पहले जैमिसन ने बोल्ड मार दिया। फिलहाल श्रेयस व टेस्ट करिअर का 17वां अर्धशतक जड़ चुके जडेजा ने अंतिम सत्र में कीवी गेंदबाजों को कोई सफलता नहीं लेने दी। कम प्रकाश के चलते पहले दिन निर्धारित से छह ओवर पहले खेल रोकना पड़ा।