Site icon hindi.revoi.in

टी20 सीरीज : श्रेयस व जडेजा ने भारत को दिलाई 2-0 की निर्णायक लीड, दूसरे मैच में श्रीलंका 7 विकेट से पिटा

Social Share

धर्मशाला, 26 फरवरी। लखनऊ में बड़ी पराजय झेलने वाली श्रीलंकाई टीम के बल्लेबाजों का शनिवार को यहां हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) स्टेडियम की दूधिया रोशनी में जोरदार प्रतिकार देखकर एक बारगी लगा कि मेहमान बाजी पलटने के मूड में हैं। लेकिन शानदार फॉर्म में चल रहे श्रेयस अय्यर (नाबाद 74 रन, 44 गेंद, चार छक्के, छह चौके) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 45 रन, 18 गेंद, एक छक्का, सात चौके) ने कोई अनहोनी नहीं होने दी। इन दोनों की विस्फोटक बल्लेबाजी के बीच भारत ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 17 गेंदों के शेष रहते सात विकेट की आसान जीत से तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की निर्णायक बढ़त अपने नाम कर ली।

अय्यर का लगातार दूसरा पचासा, पथुम व शनाका के प्रयासों पर पानी फिरा

ओपनर पथुम निसांका (75 रन, 53 गेंद, 11 चौके) व कप्तान दासुन शनाका (नाबाद 47 रन, 19 गेंद, पांच छक्के, दो चौके) की तूफानी पारियों से श्रीलंका ने पांच विकेट पर 183 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था। लेकिन श्रेयस के  लगातार दूसरे नाबाद अर्धशतकीय प्रहार और उनकी दो विद्युतीय अर्धशतकीय पारियों से टीम इंडिया ने 17.1 ओवरों में तीन विकेट पर ही 186 रन बना लिए।

भारत बनाम श्रीलंका दूसरे टी20 मैच का स्कोर कार्ड

इसके साथ मेजबानों की अब सीमित ओवरों की लगातार चौथी सीरीज में क्लीन स्वीप पर नजरें जा टिकी हैं। दोनों टीमों के बीच रविवार को यहीं तीसरा मैच भी खेला जाना है। उसके बाद दो टेस्ट मैचों की सीरीज होगी।

बड़े लक्ष्य के सामने भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि पहले ही ओवर में कप्तान रोहित शर्मा (1) चमीरा की गेंद पर बोल्ड हो गए। वहीं चौथे ओवर में लाहिरु कुमारा (2-31) की गेंद हेलमेट से टकराने के बाद पिछले मैच के हीरो ईशान किशन (16 रन, 15 गेंद, दो चौके) भी लय खो बैठे और छठे ओवर में 44 रनों के योग पर इसी गेंदबाज के शिकार हो गए।

श्रेयस व संजू सैमसन ने 47 गेंदों पर ठोके 84 रन

लेकिन इसके बाद श्रीलंकाई खेमे का उत्साह जाता रहा क्योंकि ‘मैन ऑफ द मैच’ श्रेयस व संजू सैमसन (39 रन, 25 गेंद, तीन छक्के, दो चौके) ने सिर्फ 47 गेंदों पर 84 रनों की साझेदारी कर टीम की गाड़ी पटरी पर लौटा दी। उन्होंने 13वें ओवर की अंतिम गेंद पर लाहिरु का दूसरा शिकार बनने से पहले उनकी जमकर धुलाई की और तीन छक्के सहित 23 रन ठोक दिए।

संजू के लौटने के बाद जडेजा उतरे और उन्होंने ऐसी रफ्तार पकड़ी कि सामने वाले छोर पर श्रेयस को मौका ही नहीं मिला। दोनों की साझेदारी में सिर्फ 25 गेंदों पर अटूट 58 रन जुड़ गए और भारत को 17 गेंद पहले ही जीत मिल गई। इस दौरान 16वें ओवर में चमीरा के खिलाफ जडेजा ने 22 रन लिए थे।

निसांका व गुणतिलका ने पहले विकेट पर जोड़े 67 रन

इसके पूर्व सिक्के की उछाल गंवाने वाले श्रीलंका को निसांका व दनुष्का गुणतिलका (38 न, 29 गेंद, दो छक्के, चार चौके) ने तेज शुरुआत दी और 52 गेंदों पर 67 रन जुड़ गए। हालांकि इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने दवाब बढ़ाया और 35 रनों की वृद्धि पर चार बल्लेबाज लौट गए।

शनाका ने अंतिम ओवर में हर्षल पर कूट दिए 23 रन

लेकिन निसांका और शनाका ने पांचवें विकेट के लिए 26 गेंदों पर ही 58 रन जोड़कर दल को मजबूती दे दी। इनमें पथुम तो 19वें ओवर की अंतिम गेंद पर आउट हो गए। लेकिन सनाका ने अंतिम ओवर लेकर आए हर्षल पटेल के खिलाफ दो छक्के सहित 23 रन कूट दिए। भारतीय गेंदबाजों में हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा 52 रन लुटाए।

Exit mobile version