Site icon hindi.revoi.in

बॉलीवुड : अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ की वाराणसी में शूटिंग जारी, अभिषेक बच्चन भी पहुंचे

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

वाराणसी, 7 दिसम्बर। बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन बुधवार बाबा भोलेनाथ की नगरी वाराणसी पहुंचे। बताया जा रहा है कि वह अजय देवगन की अगली फिल्म ‘भोला’ में नजर आ सकते हैं और वह अपने हिस्से की शूटिंग करने ही वाराणसी आए हैं।

बाबतपुर हवाईअड्ड़े से अभिषेक बच्चन की एक तस्वीर सामने आई, जिसमें वह सफेद कुर्ता पायजामा के साथ भगवा रंग की सदरी पहने हुए दिख रहे हैं और अपने कंधे पर एक शॉल भी डाल रखी है। अभिनेता के वाराणसी एयरपोर्ट से बाहर निकालते ही उनकी झलक पाने के लिए वहां भीड़ जमा हो गई थी।

इस बीच अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म ‘भोला’ की शूटिंग  वाराणसी में जारी है। इस क्रम में उन्होंने अपनी कई तस्वीरें साझा करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद किया था। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि अभिनेता काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर रहे हैं।

पिछले माह जारी किया गया था अजय देवगन व तब्बू अभिनीत फिल्म का टीजर

बीते महीने देवगन और तब्बू अभिनीत फिल्म ‘भोला’ का टीजर रिलीज किया गया था। सस्पेंस से भरे इस टीजर की शुरुआत सरस्वती नाम के एक अनाथालय से होती है, जहां एक केयरटेकर एक छोटी बच्ची ज्योति को खोजती है और फिर बताती है कि उससे कोई मिलने आने वाला है, जिसे सुन वो कंफ्यूज हो जाती है कि आखिर उससे कौन मिलने आने वाला है क्योंकि उसका तो कोई है नहीं।

Bholaa Teaser | Bholaa In 3D | Ajay Devgn | Tabu | 30th March 2023

इसके बाद टीजर में अजय देवगन की धमाकेदार एंट्री होती है, जो एक कैदी हैं और जेल से उनकी रिहाई होने वाली है। जेल में बंद यह कैदी धार्मिक है और श्रीमद भगवद गीता पढ़ता है। जेल में बंद इस कैदी को देख हर किसी की रुह कांप जाती है। किसी को नहीं पता यह कौन है, कहां से आया है और जेल में क्यों बंद है। भोला का टीजर सस्पेंस से भरपूर है और अजय देवगन एक डार्क कैरेक्टर में नजर आ रहे हैं।

साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म कैथी का आधिकारिक रीमेक है भोला

अजय देवगन और तब्बू अभिनीत यह फिल्म साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म कैथी का आधिकारिक रीमेक है। कार्थी शिवकुमार ने मुख्य किरदार निभाया है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कलेक्शन किया था। हाल ही में फिल्म के सीक्वल की भी घोषणा की गई है, जिसमें कमल हासन नजर आएंगे। जो अगले वर्ष 30 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

गोदौलिया पर दबंगई करते नजर आए देवगन

इस बीच बुधवार को वाराणसी के गोदौलिया चौराहे पर फिल्म का एक दृश्य फिल्माया गया, जब अजय देवगन ट्रैफिक पुलिस के साथ दबंगई करते देखे गए। इस दौरान वह चौराहे पर खुली जीप में बैठकर चक्कर लगाते हुए नजर आए और बिना हेलमेट लगाए स्कूटी चला रही नायिका अमाला पाल के पक्ष में ट्रैफिक पुलिस से भिड़ गए। देवगन व तेलुगु फिल्म अभिनेत्री अमाला को देखने को लिए गोदौलिया पर काफी भीड़ जमा हो गई थी। गोदौलिया चौराहे पर ही इसी सीक्वेंस में अभिषेक बच्चन का भी दृश्य फिल्माया जाना था, लेकिन पिछली शाम मुंबई से उनका विमान उड़ ही नहीं सका, जिसके कारण वह समय से नहीं पहुंच सके। उनका यह दृश्य बाद में फिल्माया जाएगा।

Exit mobile version