मैक्सिको सिटी, 21 नवंबर। मैक्सिको के मोरेलोस राज्य की राजधानी कुर्नवाका में गोलीबारी में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। नागरिक सुरक्षा एवं सहायता के कुर्नवाका सचिवालय ने एक बयान में बताया कि मृतकों में दो पुलिस अधिकारी भी शामिल है। पुलिस अधिकारी सड़क पर शराब पी रहे दो नागरिकों में गोलीबारी की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचे थे।
सचिवालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक यह घटना सोमवार सुबह अल्टाविस्टा में घटित हुई। यहां तीन वाहनों पर सवार हथियारबंद लोगों के एक समूह ने सड़क पर शराब पी रहे कुछ नागरिकों पर हमला किया और एक अन्य को अपने कब्जे में लेने की कोशिश की। इसके कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य की मौत हो गई और अन्य घायल हो गए।
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई। बयान में बताया कि “एक मृत चालक के साथ चेरोकी वैन और एक घायल चालक के साथ एक मोटरसाइकिल को पुलिसकर्मियों ने कब्जे में लिया। ड्यूटी के दौरान दो पुलिसकर्मी घायल हो गए और दुर्भाग्य से दो अन्य की जान चली गई। वहीं एक अन्य घटना में त्लाल्टेनांगो में एक और वैन को कब्जे में लिया गया। इसमें पांच लोग सवार थे, जो जैकेट और एक संचार रेडियो से लैस थे, सभी की मौत हो गयी।