हांगझोउ, 27 सितम्बर। हांगझू एशियाई खेलों की शूटिंग रेंज में बुधवार को भारतीय निशानेबाजों का दबदबा दिखा, जिन्होंने विश्व रिकॉर्डधारी युवा शूटर सिफ्ट कौर सामरा की अगुआई में दो स्वर्ण, तीन रजत व दो कांस्य सहित कुल सात पदक जीते। इसके साथ ही भारत मौजूदा खेलों की निशानेबाजी स्पर्धाओं में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण, चार रजत और पांच कांस्य सहति कुल 12 पदक जीत चुका है। भारतीय शूटरों ने 2018 खेलों नौ पदक जीते थे।
🇮🇳 on Day 4 of #AsianGames2022 continues to shine brightly 🥳
Team India's dedication and passion inspire us all. Let's celebrate their incredible achievements and keep the 🇮🇳 flag soaring high
Here's the Midday wrap,spotlighting India's achievements so far today👇#HallaBol💪 pic.twitter.com/jgO7stE19i
— SAI Media (@Media_SAI) September 27, 2023
पदक तालिका में भारत 5 स्वर्ण सहित 22 पदकों के साथ पांचवें स्थान पर
कुल मिलाकर देखें तो भारतीय दल चौथे दिन स्पर्धाओं के बाद पांच स्वर्ण, सात रजत और 10 कांस्य सहित कुल 22 पदक जीत चुका है और वह पदक तालिका में मेजबान चीन (68+39+16=123), कोरिया (15+18+26=59), जापान (12+22+21=55) व हांग कांग चीन (5+7+13=25) के बाद पांचवें स्थान पर है।
🥇🥉 HISTORIC ACHIEVEMENT 🇮🇳🔫
🇮🇳 achieves an amazing double victory in the 50m Rifle 3 Positions Women's Individual event, marking a historic moment in marksmanship! 🌟
Many congratulations to our medalists:
🥇 @SiftSamra
🥉Ashi ChoukseyKeep up the momentum, champs🎯💪🏻… pic.twitter.com/yyDMw9KVYN
— SAI Media (@Media_SAI) September 27, 2023
सामरा महिला 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन व्यक्तिगत स्पर्धा में रहीं अव्वल
सिफ्ट कौर सामरा ने महिला 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन की व्यक्तिगत स्पर्धा में 469.6 के विश्व रिकॉर्ड स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता। वह राइफल थ्री पोजीशन में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय निशानेबाज भी बनीं। सामरा की साथी शूटर आशी चोकसी ने 451.9 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता। आशी एक समय रजत पदक की दौड़ में शामिल थीं।
50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन टीम स्पर्धा में दूसरे स्थान पर रही भारतीय तिकड़ी
इसके पूर्व 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन टीम स्पर्धा में आशी, माणिनी और सिफ्ट की तिकड़ी ने क्वालीफिकेशन में 1764 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए रजत पदक अपने नाम किया था। मेजबान चीन ने कुल 1773 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि दक्षिण कोरियाई टीम 1756 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही।
25 मी. पिस्टल में टीम स्वर्ण के बाद ईशा ने व्यक्तिगत वर्ग का रजत पदक जीता
वहीं ईशा सिंह ने महिला 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में 34 अंक के साथ रजत पदक जीता। ईशा ने रजत पदक के दौरान अपनी सीनियर साथी मनु भाकर को भी पछाड़ा, जो क्वालीफिकेशन में शीर्ष पर रहने के बाद पांचवें स्थान पर रहीं। इससे पहले मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान की तिकड़ी ने 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था।
The golden girls of 🇮🇳 shooting at #AsianGames2022 🥳
Meet the #TOPSchemeAthletes: @realmanubhaker, @SangwanRhythm & @singhesha10
Catch their insights on their latest triumph as they proudly brandish their🥇gold medals 💪🏻#Cheer4India#JeetegaBharat#BharatAtAG22 pic.twitter.com/bKDuR7YhuP
— SAI Media (@Media_SAI) September 27, 2023
अनंत जीत सिंह नरुका के नाम स्कीट स्पर्धा में रजत सहित दो पदक
उधर अनंत जीत सिंह नरुका दिन के अंतिम फाइनल में पुरुष स्कीट स्पर्धा में रजत पदक जीता। नरुका ने फाइनल के अंतिम दौर में 10 में से 10 अंक जुटाए, लेकिन इसके बावजूद 60 में से 58 अंक ही बना पाए। कुवैत के अब्दुल्ला अलरशीदी ने 60 में से परफेक्ट 60 से विश्व रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए स्वर्ण पदक जीता। कतर के नासिर अल-अतिया ने 46 अंक के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया।
🥈SILVER IN SKEET MEN⚡
🇮🇳 Shooter and #KheloIndiaAthlete Anantjeet adds another SILVER medal in India's medal haul🌟🎯
This is the 1️⃣st time ever in the history of the Asian Games that India has won a silver in this event. Our shooters' combined excellence is making India… pic.twitter.com/5178kedO1u
— SAI Media (@Media_SAI) September 27, 2023
नरुका ने इससे पहले अंगद वीर सिंह बाजवा और गुरजोत खांगुरा के साथ मिलकर टीम स्पर्धा का कांस्य पदक भी जीता। भारतीय तिकड़ी ने कुल 355 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। मेजबान चीन ने स्वर्ण पदक जबकि कतर ने रजत पदक जीता। हालांकि भारत की महिला टीम स्कीट स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहते हुए स्पर्धा से बाहर हो गई। टीम स्पर्धा में कजाखस्तान, चीन और थाईलैंड शीर्ष तीन स्थान पर रहे।