Site icon hindi.revoi.in

टोक्यो पैरालंपिक : शूटर सिंहराज ने कांस्य पर साधा निशाना, भारत के खाते में अब तक आठ पदक

Social Share

टोक्यो, 31 अगस्त। भारतीय पैरा शूटर सिंहराज अधाना ने यहां टोक्यो पैरालंपिक खेलों में मंगलवार को कांस्य पदक पर निशाना साधा, जब वह P1 पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 स्पर्धा में तीसरा स्थान पर रहे।

निशानेबाजी में देश को मिला दूसरा पदक

मौजूदा पैरालंपिक की शूटिंग स्पर्धा में यह भारत का दूसरा पदक है। सोमवार को महिला शूटर अवनि लेखरा ने विश्व रिकॉर्ड की बराबरी के बीच स्वर्ण पदक जीता था। इसके साथ ही भारत पैरालंपिक खेलों के अपने इतिहास में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण व चार रजत सहित कुल आठ पदक बटोर चुका है। रियो पैरालंपिक-2016 में भारत ने दो स्वर्ण सहित चार पदक जीते थे।

फरीदाबाद (हरियाणा) के 39 वर्षीय पैरा शूटर सिंहराज ने फाइनल में 216.8 का स्कोर किया और चीन के दो शूटरों – यांग चाओ (237.9) और हुआंग जिंग (237.5) के बाद तीसरे स्थान पर रहे। सिंहराज ने क्वालिफिकेशन में 569 के स्कोर से छठे स्थान पर रहते हुए फाइनल में प्रवेश किया था।

वैसे देखा जाए तो सिंहराज शीर्ष तीन में जगह बनाने के लिए शुरू से ही संघर्षरत थे। उनका 19वां शॉट सही नहीं लगा, जिससे वह पिछड़ गए। लेकिन उनका 20वां प्रयास अच्छा रहा, जिसमें झियालोंग लोउ 8.6 अंक ही बना पाए। चीनी शूटरों ने हालांकि फाइनल में दबदबा बनाए रखा।

प्रधानमंत्री ने सिंहराज को बधाई

इस बीच प्रधानमंत्री ने सिंहराज को कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी और भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं भी दीं।

मनीष नरवाल सातवें स्थान पर पिछड़ गए

भारत के दूसरे शूटर 19 वर्षीय मनीष नरवाल क्वालिफिकेशन (575 अंक) में पहले स्थान पर रहे, लेकिन उन्होंने फाइनल में निराश किया और 135.8 के स्कोर से सातवें स्थान पर पिछड़ गए। मनीष चार सितम्बर को p4 मिश्रित 50 मीटर पिस्टल SH1 क्वालिफिकेशन में उतरेंगे।

दरअसल, एसएच1 वर्ग में निशानेबाज एक हाथ से ही पिस्टल थामते हैं। उनके एक हाथ या पांव में विकार होता है। इसमें निशानेबाज नियमों के अनुसार बैठकर या खड़े होकर निशाना लगाते हैं।

रूबीना व राकेश को मायूसी हाथ लगी

दिन की अन्य स्पर्धाओं में भारतीय एथलीट पदक दौड़ से दूर रहे। मसलन, भारत की रूबीना फ्रांसिस 10मी एयर पिस्टल में 7वें स्थान पर रहीं तो तो राकेश कुमार तीरंदाजी के क्वॉर्टर फाइनल में चीन के झिंलिआन्ग से 143-145 से हारे।

सिमरन सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के बावजूद 100 मीटर दौड़ के फाइनल में जगह नहीं बना सकीं

उधर नेशनल स्टेडियम में सिमरन शर्मा महिलाओं की 100 मीटर T13 दौड़ के राउंड1 की दूसरी हीट में पांचवें स्थान पर हीं। उन्होंने 12.69 का समय निकाला, जो सत्र में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। हालांकि वह फाइनल में जगह बनाने से चूक गईं।

Exit mobile version