Site icon hindi.revoi.in

बॉलीवुड : कंगना की जेल में हुआ शॉकिंग एलिमिनेशन, मिड वीक में बाहर हुआ यह कंटेस्टेंट

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 18 मार्च। कंगना रनौत के अत्याचारी खेल में कुछ ऐसा हुआ कि सब शॉक्ड रह गए। यह खेल अपने बढ़ते दिन के साथ और भी ज्यादा क्रूर होता जा रहा है। अब जेल में सरप्राइज एलिमिनेशन भी शुरू हो गए हैं, जिसके तहत गुरुवार को एक कैदी को रिहा कर दिया गया। इस नाम को सुनकर बाकी जेलवाले हैरान रह गए। किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि कोई कंटेस्टेंट ऐसे भी शो से बाहर हो सकता है।

लॉक अप के लेटेस्ट एपिसोड में शो का पहला सरप्राइज एलिमिनेशन हुआ। करणवीर बोहरा को कैदियों द्वारा झोल घर में प्रवेश करने के लिए चुना गया था, जहां जेलर करण कुंद्रा ने उन्हें एक प्रलोभन दिया जिसके लिए उन्हें घर से एक सुरक्षित कैदी को एलिमिनेट करना पड़ा। सिद्धार्थ शर्मा, शिवम शर्मा और अली मर्चेंट में से करणवीर ने अपनी पत्नी तीजे सिंधु और अपनी बेटियों के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के बदले सिद्धार्थ शर्मा को चुना। करणवीर प्रलोभन को स्वीकार करते हैं और इस तरह सिद्धार्थ को लॉक अप से बाहर निकाल दिया जाता है।

सिद्धार्थ शर्मा एक टेलीविजन एक्टर हैं और पंच बीट में अपने किरदार के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपने आकर्षण से इसे जीतने की भावना के साथ शो में प्रवेश किया। हाल ही में, वह शिवम शर्मा से बदतमीजी करते नजर आए थे। यहां तक कि होस्ट, कंगना रनौत ने यह भी बताया कि वह पर्याप्त रूप से अच्छा नहीं खेल रहे थे और यहीं उनके एलिमिनेशन का कारण बन सकता है।

इस शो से पहले ही तहसीन पूनावाला और चक्रपाणी महाराज को बाहर का रास्ता दिखाया जा चुका है ऐसे में ये तीसरा एलिमिनेशन है। शो में अली मर्चेंट के तौर पर एक वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हुई है। अली के बारे में बता दें कि वो सारा अली खान के एक्स हसबैंड हैं। सारा और अली ने बिग बॉस 4 में शो के अंदर ही शादी की थी। इनकी शादी सिर्फ 4 महीने ही चली।

Exit mobile version