Site icon hindi.revoi.in

पात्रा चॉल घोटाला केस – शिवसेना सांसद संजय राउत को झटका, 8 अगस्त तक बढ़ी ईडी की हिरासत

Social Share

मुंबई, 4 अगस्त। पात्रा चॉल घोटाला केस में शिवसेना सांसद संजय राउत की ईडी की हिरासत अवधि बढ़ाकर आठ अगस्त कर दी गई है। ईडी ने गुरुवार को गिरफ्तार संजय राउत को पीएमएलए अदालत में पेश किया था, जहां कोर्ट ने यह फैसला सुनाया।

पीएमएलए कोर्ट द्वारा संजय राउत की हिरासत अवधि बढ़ाने के बाद शिवसेना प्रवक्ता के भाई सुनील राउत ने मीडिया से कहा, ‘हमें न्यायपालिका पर भरोसा है। आज कोर्ट ने उन्हें (संजय राउत) आठ अगस्त तक ईडी की हिरासत में भेजने का आदेश दिया है। संजय राउत बालासाहेब ठाकरे के सच्चे शिवसैनिक हैं, वह कभी कोई भ्रष्टाचार नहीं करेंगे। भाजपा उनसे डरती है।’

गौरतलब है कि गत रविवार, 31 जुलाई को दोपहर बाद संजय राउत को वित्तीय संपत्ति लेनदेन में कथित वित्तीय अनियमितताओं के संबंध में गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद उन्हें सोमवार को पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया था, जहां कोर्ट ने उन्हें चार अगस्त तक ईडी की कस्टडी में भेजा था और आज हिरासत की अवधि खत्म हुई, जिसके बाद अब कोर्ट ने उन्हें आठ अगस्त तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेज दिया है।

ईडी ने कोर्ट से संजय राउत की 8 दिनों की रिमांड मांगी थी। एजेंसी ने अदालत को बताया था कि राउत और उनके परिवार को आवास पुनर्विकास परियोजना में कथित अनियमितताओं से एक करोड़ रुपये से अधिक का अवैध धन प्राप्त हुआ है। गौरतलब है कि शिवसेना नेता की गिरफ्तारी 1,034 करोड़ रुपयों के पात्रा चाल घोटाले के सिलसिले में हुई है। राउत के घर से भी ईडी ने छापेमारी के दौरान 11.5 लाख रुपये की नकदी बरामद की थी।

Exit mobile version