Site icon hindi.revoi.in

होली के पहले उपभोक्ताओं को झटका – घरेलू रसोई गैस 50 रुपये महंगा, नई दरें प्रभावी

Social Share

नई दिल्ली, 1 मार्च। केंद्र सरकार ने होली से पहले उपने एलपीजी उपभोक्ताओं को झटका दिया है। इस क्रम में घरेलू रसोई गैस (एलपीजी) और कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बुधवार को इजाफा कर दिया गया है। नई दरें आज यानी एक मार्च से लागू कर दी गई हैं।

कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 350.50 रुपये की बढ़ोतरी

घरेलू रसोई गैस के दाम में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि की गई। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कम्पनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार राजधानी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 1103 रुपये हो गई है। यह पहले 1,053 रुपये थी। वहीं 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 350.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इस बढ़ोतरी के साथ ही दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलिंडर की कीमत 2119.50 रुपये हो जाएगी।

देश के अधिकतर शहरों में अब सरकार की तरफ से गैस सिलेंडर पर सब्सिडी नहीं दी जा रही है। लिहाजा अब लोगों को बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर ही खरीदना पड़ रहा है। सरकार सिर्फ उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन पाने वाले लाभार्थियों को ही एलपीजी सब्सिडी दे रही है।

एलपीजी के दामों में पिछले वर्ष चार बार वृद्धि हुई थी। सात मई को प्रति सिलेंडर 50 रुपये की वृद्धि की गई थी। इससे पहले 22 मार्च को भी प्रति सिलेंडर कीमतों में इतनी ही वृद्धि की गयी थी। 19 मई को रसोई गैस सिलेंडर के दाम 3.50 रुपये बढ़ाये गए थे।

Exit mobile version