Site icon hindi.revoi.in

पंजाब में कांग्रेस को झटका : AICC सदस्य तजिंदर पाल सिंह बिट्टू भाजपा में शामिल

Social Share

नई दिल्ली, 20 अप्रैल। लोकसभ चुनाव से पहले पंजाब में कांग्रेस को एक और झटका लगा, जब ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) के सदस्य और हिमाचल प्रदेश के सह प्रभारी तजिंदर सिंह बिट्टू ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया और तत्काल भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। तजिंदर पाल सिंह बिट्टू ने शनिवार को यहां भाजपा मुख्यालय में भाजपा महासचिव विनोद तावड़े और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव की मौजूदगी में भाजपा से जुड़ने की औपचारिकता पूरी की।

तजिंदर बोले – मुझे लगता है कि कांग्रेस मुद्दों से भटक चुकी है

भाजपा में शामिल होने के बाद तजिंदर पाल सिंह बिट्टू ने कहा, “मैंने कांग्रेस पार्टी में 35 साल लगाए हैं और आज मुझे लगता है कि कांग्रेस मुद्दों से भटक चुकी है। मैंने पंजाब के भले के लिए सोचा और भाजपा ज्वॉइन की। आज पंजाब में यदि कोई सही विकल्प है, जो वहां के लोगों के लिए, पंजाब की तरक्की के लिए काम कर सकता है, तो वो भाजपा है।’

इस बीच तजिंदर पाल सिंह बिट्टू के इस्तीफे पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की प्रतिक्रिया भी सामने आई। उन्होंने कहा, ‘हाईकमान को तय करना है कि वे किस कारण से बाहर गए हैं, उनकी क्या नाराजगी थी। कोई दूसरा सह प्रभारी लगाया जाएगा। जो पार्टी की मजबूती के लिए काम करेगा।’

जालंधर सहित कई सीटों पर तजिंदर पाल सिंह बिट्टू का प्रभाव

उल्लेखनीय है कि जालंधर सहित कई सीटों पर तजिंदर पाल सिंह बिट्टू का प्रभाव माना जाता है। पंजाब में भाजपा अपनी जड़ें जमाने की कोशिशों में लगी है। ऐसे में बिट्टू का पार्टी में आना उसके लिए फायदेमंद हो सकता है। तजिंदर पाल ने नगर निगम शिमला के चुनाव में कांग्रेस की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

वहीं तजिंदर पाल सिंह बिट्टू के कांग्रेस छोड़ने का असर हिमाचल में भी दिखा और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक बैठक बुलाई। सीएम सुक्खू ने कहा, ‘आज हमारी शिमला लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी, शिमला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, जिला परिषद के सदस्य, पूर्व विधायक, वर्तमान विधायक और मंत्रियों की बैठक बुलाई है। बैठक में चर्चा करके शिमला के लिए रणनीति बनाएंगे। इस सिलसिले में बैठकों का दौर चल रहा है।’

Exit mobile version