Site icon hindi.revoi.in

केरल में भाजपा को झटका – संदीप जी वारियर कांग्रेस में शामिल, बोले – ‘मैं मोहब्बत की दुकान की सदस्यता ले रहा हूं’

Social Share

पलक्कड़, 16 नवम्बर। केरल में पलक्कड़ विधानसभा सीट पर 20 नवम्बर को होने वाले उपचुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा, जब पार्टी के असंतुष्ट नेता संदीप जी वारियर ने शनिवार को छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया। केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) प्रमुख के सुधाकरन और विपक्ष के नेता वीडी सतीसन समेत कांग्रेस नेताओं ने पलक्कड़ में पार्टी कार्यालय में शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन पार्टी के कारण कांग्रेस में शामिल हुआ

संदीप ने कांग्रेस नेताओं के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मैं ‘मोहब्बत की दुकान’ की सदस्यता ले रहा हूं।” उन्होंने भाजपा पर जम कर निशाना साधने के साथ दावा किया कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन पार्टी से उनके बाहर निकलने का मुख्य कारण थे।

उन्होंने कहा, ‘के सुरेंद्रन और उनकी टीम ही एकमात्र कारण हैं, जिसकी वजह मैं कांग्रेस में शामिल हुआ।’ उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के साथ कथित समझौतों के कारण उनका भाजपा से मोहभंग हो गया था। उन्होंने यह भी कहा कि करुवन्नूर सहकारी बैंक घोटाले का विरोध करने के कारण भाजपा ने उन्हें छोड़ दिया था। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस का विचार ही भारत का विचार है।’

उल्लेखनीय है कि 2021 और 2016 के विधानसभा चुनावों में पलक्कड़ में भाजपा दूसरे स्थान पर रही थी। 2021 में ‘मेट्रो मैन’ ई. श्रीधरन, जो भाजपा के उम्मीदवार थे, कांग्रेस के शफी परमबिल से 3,859 मतों से हार गए थे।

सुरेंद्रन बोले – वारियर के जाने से पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा

इस बीच, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने कहा कि वारियर के जाने से पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इस माह की शुरुआत में वारियर ने उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार सी. कृष्ण कुमार के लिए प्रचार नहीं करने के अपने फैसले की घोषणा की थी। उन्होंने अभियान कार्यक्रमों के दौरान पार्टी द्वारा नजरअंदाज किए जाने का आरोप लगाया। वारियर ने कहा कि उनका भाजपा में अपमान हुआ है।

Exit mobile version