Site icon hindi.revoi.in

यूपी चुनाव : भाजपा को लगातार दूसरे दिन झटका, अब पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान का इस्तीफा

Social Share

लखनऊ, 12 जनवरी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में ऊंट किस करवट बैठेगा, इसका परिणाम तो अभी भविष्य के गर्भ में छिपा है। लेकिन चुनाव की तिथियां घोषित होते ही नेताओं के बीच पाला बदलने की होड़ सी मच गई है और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खेमे में तो पिछले दो दिनों से कुछ ज्यादा ही खलबली मची हुई है। इस क्रम में प्रदेश के श्रम, सेवायोजन एवं समन्वय मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य एवं तीन विधायकों के भाजपा से नाता तोड़े बमुश्किल 24 घंटे बीते होंगे कि योगी सरकार में वन पर्यावरण और जन्तु उद्यान मंत्री दारा सिंह चौहान ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

राज्यपाल को भेजा इस्तीफा, वंचितों, किसानों की उपेक्षा का यूपी सरकार पर आरोप

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को भेजे अपने इस्तीफे में मऊ की मधुबन सीट से विधायक चौहान ने कहा है कि सरकार की पिछड़ों, वंचितों, दलितों, किसानों और बेरोजगार नौजवानों की घोर उपेक्षात्मक रवैये के साथ-साथ पिछड़ों और दलितों के आरक्षण के साथ हो रहे खिलवाड़ के कारण उन्होंने इस्तीफा दिया है। उन्होंने त्यागपत्र में लिखा कि इन्हीं सभी बातों से आहत होकर वह उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे रहे हैं।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दारा सिंह चौहान के निर्णय का स्वागत

इस बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दारा सिंह चौहान के निर्णय का स्वागत किया है। अखिलेश ने चौहान से साथ अपनी एक फोटो ट्वीट करते हुए लिखा – “सामाजिक न्याय के संघर्ष के अनवरत सेनानी श्री दारा सिंह चौहान जी का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन! सपा व उसके सहयोगी दल एकजुट होकर समता-समानता के आंदोलन को चरम पर ले जाएँगे… भेदभाव मिटाएँगे! ये हमारा समेकित संकल्प है! सबको सम्मान ~ सबको स्थान!” अखिलेश ने मंगलवार को स्वामी प्रसाद के साथ भी अपनी एक फोटो शेयर करते हुए सपा में उनका स्वागत किया था।

स्वामी प्रसाद ने भी ऐसे ही आरोप लगाकर भेजा था इस्तीफा

गौरतलब है कि मंगलवार को श्रम, रोजगार और समन्वय मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी योगी सरकार पर ऐसे ही आरोप ल लगाकर मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया था। उन्होंने राज्यपाल को संबोधित अपने त्यागपत्र में लिखा था, ‘मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ जी के मंत्रिमंडल में श्रम, सेवायोजन एवं समन्वय मंत्री के रूप में विपरीत परिस्थितियों व विचारधारा में रहकर भी बहुत ही मनोयोग के साथ उत्तरदायित्व का निर्वहन किया है, किंतु दलितों, पिछड़ों, किसानों, बेरोजगार नौजवानों एवं छोटे- लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों के प्रति घोर उपेक्षात्मक रवैये के कारण उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल से इस्तीफा देता हूं।’

डिप्टी सीएम केशव मौर्य की अपील – बड़े भाई, फैसले पर पुनर्विचार करिए

इस बीच राज्य के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने स्वामी प्रसाद की ही तरह दारा सिंह चौहान से भी उनके निर्णय पर पुनिर्विचार करने की अपील की है।

केशव मौर्य ने एक ट्वीट में कहा, ‘परिवार का कोई सदस्य भटक जाए तो दुख होता है। जाने वाले महानुभावों से मैं बस यही आग्रह करूंगा कि डूबती हुई नाव पर सवार होने से नुकसान उनका ही होगा। बड़े भाई दारा सिंह, आप अपने फैसले पर पुनर्विचार करिए।’

Exit mobile version