Site icon Revoi.in

यूपी : आजम खान को झटका, जौहर शोध संस्थान से संचालित आरपीएस स्कूल सील

Social Share

रामपुर, 14 मार्च। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव मो. आजम खान को मंगलवार को बड़ा झटका लगा, जब जौहर शोध संस्थान के भवन में संचालित आजम खान के रामपुर पब्लिक स्कूल (आरपीएस) को प्रशासन ने सील करके इसे अल्पसंख्यक विभाग के सुपुर्द कर दिया।

बच्चों के पेपर का हवाला देकर काररवाई का विरोध भी नाकाम

परिसर पर कब्जे की काररवाई प्रशासन पहले ही कर चुका था। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में करीब डेढ़ घंटे तक काररवाई चली। इस दौरान स्कूल के स्टाफ ने बच्चों के पेपर का हवाला देकर काररवाई का विरोध किया, लेकिन अफसरों ने उनकी एक न सुनी।

सपा सरकार में आजम खान को 100 रुपये सालाना किराये की लीज पर मिला था भवन

जौहर शोध संस्थान के भवन को सपा सरकार में मो. आजम खान के जौहर ट्रस्ट को सौ रुपये सलाना के किराये की लीज पर दिया था। पिछले दिनों प्रदेश सरकार ने इस लीज को निरस्त करते हुए भवन को कब्जे से मुक्त कराने के आदेश दिए थे। इस आदेश के बाद प्रशासन ने कमेटी गठित कर टीम नोटिस दी थी। नोटिस की अवधि पूरी हो चुकी थी। इसके बाद दूसरी नोटिस भी दी गई।

दो नोटिस का जबाव न मिलने पर की गई काररवाई

अफसरों का कहना है कि आरपीएस ने नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद मंगलवार को डीएम द्वारा गठित कमेटी के अध्यक्ष एडीएम प्रशासन लालता प्रसाद शाक्य, एसडीएम सदर निरंकार सिंह और अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अंकित कुमार व उपनिदेशक के नेतृत्व में टीम नई तहसील के निकट स्थित जौहर शोध संस्थान में स्थित रामपुर पब्लिक स्कूल पहुंची। टीम ने स्कूल के मुख्य गेट का ताला खुलवाया और अंदर घुस गई। टीम ने करीब डेढ़ घंटे चली काररवाई में स्कूल को सील कर दिया।

उधर, कार्रवाई के दौरान स्कूल की प्रधानाचार्य हिना भी पहुंच गईं। उन्होंने अफसरों को दूसरी नोटिस दिखाई। कहा कि अभी स्कूल में पेपर चल रहे हैं। पेपर खत्म हो जाने के बाद ही काररवाई होनी चाहिए। अभी बच्चे पेपर कैसे देंगे। अफसरों ने इस दौरान उनको कोई जवाब नहीं दिया और सीलिंग की काररवाई जारी रखी। एसडीएम निरंकार सिंह ने बताया कि जौहर शोध संस्थान के भवन को सील करके इसे अल्पसंख्यक विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है।