Site icon Revoi.in

गोवा चुनाव : शिवसेना का टीएमसी से गठबंधन, महा विकास अघाड़ी बनाने की कोशिश विफल

Social Share

पणजी, 21 जनवरी। शिवसेना ने महाराष्ट्र की तरह पड़ोसी गोवा में महा विकास अघाड़ी (शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन) बनाने में विफल रहने के बाद आगामी विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के साथ गठबंधन की घोषणा कर दी।

संजय राउत बोले – कांग्रेस नेतृत्व को पुनर्विचार करना चाहिए

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, ‘हमने महा विकास अघाड़ी बनाने की कोशिश की, लेकिन विफल रहे। कांग्रेस नेतृत्व को पुनर्विचार करना चाहिए। हम गठबंधन दलों के लिए ऐसी 10 सीटों की मांग कर रहे थे, जहां पर कांग्रेस पार्टी कभी नहीं जीती थी।’

कांग्रेस का दावा – वह अकेले चुनाव लड़ने में सक्षम

उल्लेखनीय है कि गोवा में गठबंधन में चुनाव लड़ रही शिवसेना और एनसीपी ने कांग्रेस पार्टी को महाराष्ट्र की तरह ही महा विकास अघाड़ी बनाने का प्रस्ताव दिया था, जिसे कांग्रेस ने यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि वह अकेले लड़ने में सक्षम है।

अब तक 36 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है कांग्रेस

शिवसेना की ही भांति टीएमसी भी कांग्रेस को गठबंधन करने का लगातार प्रस्ताव दे रही थी, लेकिन कांग्रेस ने गठबंधन के कोई संकेत नहीं दिए। इस बीच कांग्रेस ने गुरुवार को पांच और प्रत्याशियों की सूची जारी की। इसके साथ ही पार्टी 40 में अब तक 36 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।

उधर तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी ने कहा है कि यदि कांग्रेस अगले माह प्रस्तावित गोवा विधानसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से नहीं हटा पाई तो कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पी. चिदंबरम को इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी। गोवा में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम कांग्रेस के प्रभारी हैं।

पिछले चुनाव में सर्वाधिक 17 सीटें जीतने वाली कांग्रेस के पास अब सिर्फ 2 विधायक

वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 17 जबकि भाजपा ने 13 और अन्य ने 10 सीटों पर जीत दर्ज की थी। हालांकि, मनोहर पर्रिकर के केंद्र से राज्य में वापसी के कारण भाजपा ने अन्य छोटे दलों को लेकर सरकार बना ली थी। आज की तारीख में कांग्रेस के पास सिर्फ दो विधायक बचे हैं।