Site icon hindi.revoi.in

गुजरात में बोले शिवराज सिंह चौहान – पीएम मोदी हैं ‘कल्पवृक्ष’ तो केजरीवाल ‘बबूल’ और राहुल गांधी ‘खरपतवार’

Social Share

गांधीनगर, 18 नवम्बर। गुजरात में विधानसभा चुनाव  प्रचार के लिए पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  ने कहा कि कांग्रेस और अरविंद केजरीवाल यहां जनता को रंगीन सपने दिखाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन देश और समूचा गुजरात जानता है कि PM मोदी एक कल्पवृक्ष की तरह हैं।

शिवराज सिंह ने इसके साथ ही यह भी कहा कि अरविंद केजरीवाल बबूल के पेड़ की तरह हैं, उनसे केवल कांटे ही मिलेंगे और राहुल गांधी तो खुद एक खरपतवार हैं। इनसे कम से कम विकास तो नहीं होगा।

मध्य प्रदेश के सीएम ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा वीर सावरकर का अपमान देश बिल्कुल भी सहन नहीं करेगा। कांग्रेस ने केवल एक परिवार यानी नेहरू परिवार पर ही अपना ध्यान केंद्रित किया है।

शिवराज चौहान ने यह भी कहा, ‘कांग्रेस के लोग मध्य प्रदेश में रोज मुझे जीभर के गाली देते थे कि मैं गुजरात को नर्मदा का पानी दे रहा हूं। गुजरात कोई पाकिस्तान है क्या? गुजरात भी तो हमारा ही है। जब सरदार सरोवर बना तो गुजरात को पानी और मध्य प्रदेश को बिजली मिली है।’

उल्लेखनीय है कि गुजरात में आगामी एक दिसम्बर को पहले चरण के लिए 89 सीटों पर मतदान होना है। इनमें से 82 सीटों पर भाजपा के लगभग 29 नेता चुनाव प्रचार करेंगे। इस बार चुनाव के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, छह केंद्रीय मंत्री, तीन राज्यों के मुख्यमंत्री, दो राज्यों के उप मुख्यमंत्री समेत 15 राष्ट्रीय संगठन के नेता और मंत्री यहां चुनाव प्रचार करेंगे।

Exit mobile version