Site icon hindi.revoi.in

शिवराज चौहान बोले – एमपी में भाजपा के पक्ष में शानदार परिणाम पीएम मोदी के कारण

Social Share

भोपाल, 3 दिसम्बर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य की 16वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे विधानसभा चुनाव की मतगणना में आज सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ऐतिहासिक बहुमत की ओर बढ़ने के बीच कहा कि पार्टी की यह विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण है।

एमपी चुनाव के ताजा रुझान व परिणाम जानने के लिए यहां क्लिक करें

सीएम शिवराज चौहान ने यहां मीडिया से चर्चा के बाद सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘मध्य प्रदेश में भाजपा की यह शानदार विजय आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति असीम श्रद्धा और अकाट्य विश्वास तथा उन्होंने जो यहां सभाएं की और जनता से अपील की, वह जनता के दिलों को छू गयी, उसी के कारण ये परिणाम आ रहे हैं।’

डबल इंजन की सरकार, दिल्ली में प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने जो काम किया, उसे हमने यहां इम्प्लीमेंट किया और यहाँ जो योजनाएं बनीं, लाड़ली लक्ष्मी से लेकर लाड़ली बहना तक का जो अद्भुत सफर तय किया, गरीबों, किसानों, भांजे-भांजियों के लिए जो काम हुए, वो भी जनता के दिल को छू गए।

शिवराज चौहान ने आगे कहा, “माननीय श्री अमित शाह जी की अचूक रणनीति, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा जी के मार्गदर्शन में; प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा जी, संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी के साथ हमारे साथी कार्यकर्ता व पूरी टीम जुटी रही और श्री भूपेंद्र यादव जी, श्री शिवप्रकाश जी, श्री अश्विनी वैश्य जी ने जो मार्गदर्शन किया, उससे चुनाव अभियान को सही गति और दिशा मिली, इसलिए मैंने पहले भी कहा था कि हम शानदार सफलता प्राप्त करेंगे।”

भाजपा मुख्यालय में जश्न का माहौल, कांग्रेस कार्यालय में निराशा

इस बीच भाजपा के पक्ष में परिणाम आते देख प्रदेश भाजपा के यहां स्थित मुख्यालय में जश्न का माहौल बन गया। प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा और पार्टी के अन्य नेता यहां मौजूद हैं। वहीं इंदौर, नरसिंहपुर और समेत सभी जिलों में भाजपा कार्यकर्ता पार्टी की जीत पर जश्न मनाते हुए दिखायी दिए। दूसरी ओर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में निराशा का वातावरण देखा गया और वरिष्ठ नेताओं की ओर से दाेपहर बारह बजे तक कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आयी।

Exit mobile version