Site icon hindi.revoi.in

शिवराज कैबिनेट के फैसले – पत्रकार सम्मान निधि अब 20 हजार रुपये, अतिथि विद्वानों को 50 हजार प्रतिमाह तक मानदेय

Social Share

ॊभोपाल, 26 सितम्बर। मध्य प्रदेश में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव से पहले मंगलवार को यहां शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक हुई, जिसमें कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिली है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पत्रकार सम्मान निधि में बढ़ोतरी, जबलपुर में कटंगी को तहसील बनाने समेत युवा, महिलाएं और सरकारी नौकरी वालों के लिए कई बड़े फैसले किए गए हैं।

कटंगी, देवतालाब और पिछोर अब नई तहसीलें

प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शिवराज कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि पत्रकार सम्मान निधि 10,000 से बढ़कर 20,000 रुपये करने की स्वीकृति दी गई है। वहीं जबलपुर में कटंगी को तहसील बनाने का फैसला लिया गया है। साथ ही मउगंज जिले में देवतालाब और ग्वालियर की पिछोर भी नई तहसीलें बनेंगी।

पटवारी को 4000 रुपये अतिरिक्त मिलेंगे

वहीं पोरसा में नया अनुभाग बनेगा। इसके अलावा संबल खिलाड़ी योजना शुरू होगी। पटवारी को 4000 रुपये अतिरिक्त मिलेंगे। नल से जल योजना से अछूते रहे मध्य प्रदेश के प्रत्येक गांव में नल से जल पहुंचाया जाएगा।

इंदौर में इंफोसिस से 50 एकड़ जमीन वापस लेगी सरकार 

कैबिनेट के अन्य प्रमुख फैसलों में इंदौर में इंफोसिस से 50 एकड़ जमीन सरकार वापस लेगी। वहीं उच्च शिक्षा विभाग के अतिथि विद्वानों को 50 हजार रुपए तक प्रतिमाह मानदेय देने और उनकी सेवा जारी रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। कुछ दिन पहले अतिथि विद्वानों की पंचायत में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी घोषणा की थी।

Exit mobile version