Site icon hindi.revoi.in

एनडीए में शामिल ओम प्रकाश राजभर पर शिवपाल यादव ने कसा तंज – ‘बाजा बजाते-बजाते खुद ही बैंड बन गए’

Social Share

लखनऊ, 17 जुलाई। हालिया वर्षों में कई राजनीतिक पार्टियों से जुड़ाव व अलगाव कर चुके सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर एक बार फिर राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल हो चुके हैं। इस बार सपा का साथ छोड़ एनडीए का हिस्सा बनते ही राजभर अखिलेश यादव समेत पूरी समाजवादी पार्टी पर हमलावर हैं और पीएम मोदी के विजन के हिसाब से काम करने की बात कर रहे हैं।

‘अब तो राजभर का समाज भी इनकी असलियत समझ चुका है

लेकिन ओम प्रकाश राजभर के ताज बयानों के बाद समाजवादी पार्टी भी कहां पीछे रहने वाली है। इसी क्रम में सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने राजभर के पाला बदलने पर तंज कसा है। उन्होंने राजभर पर निशाना साधते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘बाजा बजाते-बजाते खुद ही बैंड बन गए। अब तो इनका समाज भी इनकी असलियत समझ चुका है कि ये असल में किसी के नहीं हैं। अब तो ये महोदय अपने समाज के ठेकेदार भी नहीं रहे।’

उल्लेखनीय है कि एनडीए का दामन थामने के बाद राजभर ने अखिलेश यादव को घमंडी करार देते हुए कहा था कि सपा का किसी के साथ गठबंधन टिक नहीं सकता और अभी बहुत से लोग सपा छोड़कर राजग में शामिल होंगे। कांग्रेस और बसपा के साथ ही सुभासपा के साथ हुए सपा के पूर्व गठबंधन का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की स्थिति नवासा (ससुराल की संपत्ति) पाने वाले व्यक्ति जैसी हो गई है, जो चाहता है कि गांव में सब कुछ उसी के पास रहे। दरअसल सपा ने वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से और वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में बसपा से गठबंधन किया था, लेकिन यह ज्यादा देर तक टिक नहीं पाया।

Exit mobile version