Site icon hindi.revoi.in

अग्निपथ योजना के विरोध में बोले शिवपाल – युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ नहीं कर सकती सरकार

Social Share

इटावा, 19 जून। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को युवाओं की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करार देते हुए कहा कि सरकार को इस योजना पर पुर्नविचार करने के साथ साथ वापस लेना चाहिए।

शिवपाल यादव ने अपने गृह जिले इटावा मे पत्रकारो से बातचीत मे कहा कि अल्पावधि की अग्निपथ योजना से युवाओं का जीवन नहीं कट सकता है। चार साल बाद नौकरी छूट जाना युवाओ के भविष्य के साथ पूरी तरह से खिलवाड़ है। सेना भर्ती के नाम पर सरकार युवाओं के साथ धोखा कर रही है जब इस योजना के विरोध में युवा सड़को पर उतर पडे है तो ऐसे मे सरकार को अपने इस कानून पर सरकार पुनर्विचार करे और वापस ले।

उन्होंने कहा कि युवाओ के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाली किसी भी योजना का साथ नहीं दिया जा सकता। कोई भी नौकरी हो तो वो युवाओं को जीवन भर के लिए मिलना चाहिए। सरकार को अब इस मामले पर पुनर्विचार कर कानून वापस लेकर युवाओं की राय से फिर से नये सिरे से कानून बनना चाहिए ।

सरकार को देंगे सुझाव

शिवपाल ने कहा कि केवल चार साल की नौकरी से युवाओं का जीवन नहीं कट सकता। नौकरी तो युवाओं को जीवन भर मिलनी चाहिए। देश और प्रदेश में युवाओं के विरोध को लेकर बोले शिवपाल कहा कि सरकार को अब इस मामले पर पुनर्विचार कर कानून वापस लेकर युवाओं की राय से फिर से कानून बनना चाहिए। उन्हें मौका मिलता है तो इस मुद्दे पर सरकार से बात करेंगे और युवाओं के पक्ष में सरकार को सुझाव देंगे।

Exit mobile version