Site icon hindi.revoi.in

शिवपाल यादव का आरोप – ‘ड्रोन से की जा रही मेरी निगरानी, जरूरत पड़ी तो धरना देंगे’

Social Share

मैनपुरी, 4 दिसम्बर। मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के लिए सोमवार, पांच दिसम्‍बर 2022 को मतदान होना है। इस बीच प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्‍यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार खुलकर मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है।

शिवपाल ने कहा कि मैनपुरी और इटावा में सपा प्रत्‍याशी डिंपल यादव के समर्थकों और सपा व प्रसपा के कार्यकर्ताओं के घर पुलिस ने पूरी रात छापामारी की। भरथना में ब्‍लॉक प्रमुख पति को गिरफ्तार कर लिया। उनकी और समर्थकों की ड्रोन से निगरानी की जा रही है।

यूपी सरकार से बेहद नाराज दिख रहे शिवपाल सिंह यादव ने एक निजी चैनल से कहा कि जिस कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया गया है, वह अभी तुरंत उसके यहां जाएंगे। जरूरत पड़ेगी तो डीएम और पुलिस कप्‍तान के ऑफिस का घेराव भी करेंगे।

सरकार चाहे जितने जुल्‍म कर ले, लेकिन मैनपुरी में हवा सपा की है

उन्‍होंने आरोप लगाया कि पुलिस, मैनपुरी और इटावा में उनके घर, एसएस मेमोरियल स्‍कूल और जहां-जहां वह जाते हैं वहां-वहां निगरानी कर रही है। ड्रोन कैमरों से निगरानी को उन्‍होंने निजता का बड़ा उल्‍लंघन बताया। शिवपाल यादव ने कहा कि सरकार चाहे जितने जुल्‍म कर ले लेकिन मैनपुरी में हवा सपा की है और डिंपल यादव ही यहां से जीतेंगी।

Exit mobile version