Site icon Revoi.in

उद्धव से छिना शिवसेना का नाम और तीर कमान, कंगना रनौत ने याद दिलाई अपनी ‘भविष्यवाणी’, कही यह बड़ी बात

Social Share

मुंबई, 18 फरवरी। निर्वाचन आयोग द्वारा शिवसेना पार्टी का नाम और उसके चुनाव चिन्ह ‘धनुष-तीर’ की पहचान शिंदे गुट को देने पर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने उद्धव ठाकरे पर की अपनी भविष्यवाणी की याद दिलाई। दरअसल, शिवसेना पर अधिकार की लड़ाई में शिंदे गुट की जीत पर अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी प्रतिक्रिया दी है। कंगना के एक पुराने ट्वीट को रिट्वीट करते हुए बीइंग ह्यूमर नाम के ट्विटर हैंडल ने लिखा कि कंगना की भविष्यवाणी सच हुई, उन्हें ऐसे ही क्वीन नहीं कहा जाता।

वहीं अब इसके जवाब में कंगना ने लिखा ति भले ही मैंने किया…लेकिन यह भविष्यवाणी नहीं थी, सिर्फ कॉमन सेंस की बात थी। वहीं अब कंगना ने पुराने ट्विट पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि कुकर्म करने से तो देवताओं के राजा इन्द्र भी स्वर्ग से गिर जाया करते हैं, वो तो सिर्फ़ एक नेता है, जब उसने अन्याय पूर्व मेरा घर तोड़ा था, मैं समझ गई थी, ये शीघ्र ही गिरेगा, देवता अच्छे कर्मों से उठ सकते हैं लेकिन स्त्री का अपमान करने वाले नीच मनुष्य नहीं… ये अब कभी उठ नहीं पाएगा।

गौरतलब है कि बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की हत्या के बाद कंगना का सीधे तौर पर आरोप रहा है कि सुशांत ने आत्महत्या ने की थी बल्कि उनकी हत्या हुई थी और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली तत्कालीन महा विकास अघाड़ी सरकार ने इस केस को दबाया है। इसके बाद उद्धव सरकार में बीएमसी ने कंगना के मुंबई स्थित घर पर बुल्डोजर चला दिया था।

जिसके बाद घर टूटने पर एक वीडियो संदेश में कंगना ने उद्धव ठाकरे को चेतावनी दी थी कि आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घंमड टूटेगा। जिसके बाद बीते दो वर्षों के दौरान उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद के साथ पार्टी भी गंवानी पड़ी और वहीं अब पार्टी का नाम समेत शिवसेना का धनुष-तीर का लोगो भी गंवाना पड़ा। बता दें कि शिवसेना में शिंदे गुट की बगावत के बाद एमवीए सरकार गिर गई और शिंदे गुट ने बीजेपी के साथ मिलकर महाराष्ट्र में नई सरकार का गठन किया।