Site icon hindi.revoi.in

लोकसभा चुनाव : शिवसेना (UBT) ने जारी की 16 उम्मीदवारों की पहली सूची, कई सीटों पर कांग्रेस ने कर रखी थी दावेदारी

Social Share

मुंबई, 27 मार्च। महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की अगुआई वाली शिवसेना (UBT) ने लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार को 16 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए। इन 16 नामों में से 11 की घोषणा पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पिछले महीने संबंधित लोकसभा क्षेत्रों के अपने दौरे के दौरान पहले ही कर दी थी।

फिलहाल शिवसेना (UBT) द्वारा घोषित सीटों में कई ऐसी हैं, जिन पर कांग्रेस अपना उम्मीदवार उतारना चाहती थी, लेकिन इन पर उद्धव की शिवसेना ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए। इसे लेकर विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

सांगली और मुंबई दक्षिण मध्य सीटों पर कांग्रेस की नजर थी

शिवसेना (UBT) द्वारा घोषित उम्मीदवारों में विशेष रूप से सांगली और मुंबई दक्षिण मध्य लोकसभा सीटें हैं। पार्टी ने मुंबई दक्षिण मध्य लोकसभा सीट से अनिल देसाई के नाम की घोषणा की है। कांग्रेस इस सीट से वर्षा गायकवाड़ को उतारना चाहती थी। वहीं सांगली से पहलवान चंद्रहार पाटिल को मैदान में उतारा गया है, जहां कांग्रेस पार्टी जोर दे रही थी।

उधर बहुजन अघाड़ी प्रमुख प्रकाश आंबेडकर पहले से ही नाराज चल रहे हैं। हाल ही में उन्होंने कहा था कि उद्धव शिवसेना के साथ गठबंधन अब अस्तित्व में नहीं है। MVA कल सीटों की घोषणा करती, उससे पहले ही आज उद्धव गुट ने एलान कर दिया। इस बीच संजय राउत ने कहा कि उनकी पार्टी 22 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। फिलहाल 16 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का एलान हो चुका है।

खिचड़ी घोटाले में अमोल कीर्तिकर को ED का समन

इस बीच ED ने COVID ​​खिचड़ी घोटाले के संबंध में शिवसेना (UBT) नेता अमोल कीर्तिकर को समन जारी किया है, जिन्हें मुंबई उत्तर पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से सांसद उम्मीदवार घोषित किया गया है। सूत्रों के अनुसार कीर्तिकर को आज ED अधिकारियों ने तलब किया। कीर्तिकर की मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने खिचड़ी घोटाला मामले में पहले भी जांच की थी।

सभी पांच मौजूदा सांसदों को टिकट

पार्टी ने सभी पांच मौजूदा सांसदों को भी फिर से उम्मीदवार बनाया है। मौजूदा सांसद अरविंद सावंत को मुंबई दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र, संजय पाटिल को मुंबई उत्तर पूर्व और अमोल कीर्तिकर को मुंबई उत्तर पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ना है। वहीं राजन विचारे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गढ़ ठाणे में भाजपा-शिवसेना प्रत्याशी को चुनौती देंगे जबकि विनायक राउत को पार्टी ने रत्नागिरी सिंधुदुर्ग से टिकट दिया गया है।

परभणी के मौजूदा सांसद संजय जाधव और उस्मानाबाद से ओमराजे निंबालकर को पार्टी ने फिर नामांकित किया है। वहीं शंभाजीनगर (औरंगाबाद) सीट पर पूर्व सांसद चंद्रकांत खैरे भाजपा-शिवसेना को चुनौती देंगे।

Exit mobile version