Site icon hindi.revoi.in

महाराष्ट्र : विधानसभा अध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा विधायक राहुल नार्वेकर को चुनौती देंगे शिवसेना के राजन साल्वी

Social Share

मुंबई, 2 जुलाई। शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने भाजपा की मदद से भले ही महाराष्ट्र की सत्ता हासिल कर ली है, लेकिन राज्य में पार्टी का सियासी दंगल जारी है। इस क्रम में सोमवार को विधानसभा में बहुमत साबित करने से पहले सीएम शिंदे को रविवार को भी शक्ति परीक्षण के दौर से गुजरना होगा क्योंकि महा विकास अघाड़ी (एमवीए) ने विधानसभा अध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा विधायक राहुल नार्वेकर के खिलाफ शिवसेना के राजन साल्वी को खड़ा कर दिया है।

पिछले वर्ष फरवरी से खाली पड़ा है विधानसभा अध्यक्ष पद

रत्नागिरी जिले के राजापुर क्षेत्र से विधायक साल्वी एमवीए घटक दलों के सदस्यों के साथ जाकर नामांकन भरा। इसके पूर्व पहली बार भाजपा विधायक बने राहुल नार्वेकर ने इस पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था। नार्वेकर मुंबई में कोलाबा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने की शनिवार दोपहर 12 बजे थी। कांग्रेस के नाना पटोले के पिछले वर्ष फरवरी में पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष बनने के लिए इस्तीफा देने के बाद से विधानसभा अध्यक्ष का पद खाली पड़ा है।

नामांकन के बाद कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने कहा कि साल्वी स्पीकर पद के चुनाव के लिए विपक्ष के उम्मीदवार हैं। जयंत पाटिल, धनंजय मुंडे (राकांपा), अशोक चह्वाण (कांग्रेस), सुनील प्रभु (शिवसेना) सहित कई प्रमुख नेता साल्वी के पर्चा दाखिले के समय उनके साथ मौजूद थे।

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे सीएम शिंदे को पार्टी से बर्खास्त कर चुके हैं

गौरतलब है कि शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के नव नियुक्त मुख्यमंत्री शिंदे को संगठन में पार्टी के नेता पद से भी हटा दिया है। ठाकरे की ओर से शुक्रवार की रात इस जारी पत्र में कहा गया है कि पार्टी विरोधियों गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप में शिंदे के खिलाफ यह काररवाई की गई है।

उल्लेखनीय है कि विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र रविवार से आरम्भ होगा। पहले दिन यानी तीन जुलाई को अध्यक्ष पद का चुनाव होगा जबकि फ्लोर टेस्ट सोमवार, चार जुलाई को होगा, जिसमें सीएम शिंदे को अपना बहुमत साबित करना होगा।

Exit mobile version