Site icon Revoi.in

‘पाकिस्तान जिन्दाबाद’ नारे पर भड़की शिवसेना, ‘सामना’ ने ओवैसी को बताया भाजपा का अंडरगारमेंट

Social Share

मुंबई, 27 सितम्बर। महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना ने एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ गहरी नारजगी व्यक्त की है, जिनकी यूपी यात्रा के दौरान एक सभा में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए गए थे। पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ के सम्पादकीय में ओवैसी को भारतीय जनता पार्टी का अंडरगारमेंट करार देते हुए उनपर आरोप लगाया गया कि वह उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के निमित्त भाजपा को फायदा ही पहुंचा रहे हैं।

‘सामना’ सम्पादकीय में लिखा है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव होने तक क्या-क्या देखना पड़ेगा, कराया जाएगा, यह कहा नहीं जा सकता। भाजपा की सफल यात्रा के परदे के पीछे के सूत्रधार मियां असदुद्दीन ओवैसी और उनकी पार्टी बेहतरीन ढंग से काम में जुटी नजर आ रही है।

ओवैसी ने धार्मिक विद्वेष फैलाने की पूरी तैयारी कर ली है

समाचारपत्र में लिखा गया है कि उत्तर प्रदेश चुनाव के मौके पर जातीय, धार्मिक विद्वेष निर्माण करने की पूरी तैयारी ओवैसी महाशय ने कर ली है, ऐसा नजर आ रहा है। दो दिन पहले ओवैसी के प्रयागराज से लखनऊ जाने के दौरान रास्ते में उनके समर्थक जुट गए और उन्होंने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए।

सम्पदकीय में लिखा है, ‘इतने दिन उत्तर प्रदेश में इस तरह की नारेबाजी का ब्योरा दर्ज नहीं है, परंतु उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मौके पर ओवैसी आते क्या हैं, जगह-जगह भड़काऊ भाषण क्या देते हैं, अपने निरंकुश समर्थकों को उकसाते क्या हैं और फिर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ की नारेबाजी क्या शुरू होती है। यह पूरा मामला योजनाबद्ध ढंग से लिखी गई पटकथा की तरह ही चलने का संदेह दृढ़ हो रहा है।’

पश्चिम बंगाल में भी ऐसी ही गंदी राजनीति कर रहे थे

‘सामना’ ने लिखा है कि ओवैसी पश्चिम बंगाल में भी इसी तरह की गंदी राजनीति कर रहे थे। ममता बनर्जी की पराजय हो, इसके लिए मुसलमानों को भड़काने का उन्होंने हरसंभव प्रयास किया। परंतु बंगाल में हिन्दू और मुसलमान आदि सभी ने ममता बनर्जी को खुलकर मतदान किया तथा ओवैसी की घटिया राजनीति को साफ दुत्कार दिया। उधर बिहार में ओवैसी ने जो शरारत की, उससे तेजस्वी यादव मामूली अंतर से हार गए।