Site icon hindi.revoi.in

शिवसेना सांसद संजय राउत फिर मुश्किल में फंसे, मुंबई की अदालत ने जारी किया गैर जमानती वारंट

Social Share

मुंबई, 6 जनवरी। मुंबई की एक अदालत ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता किरीट सोमैया की पत्नी मेधा सोमैया की मानहानि की एक शिकायत की सुनवाई में भाग न लेने के लिए शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत के खिलाफ शुक्रवार को गैर-जमानती वारंट जारी किया। राज्यसभा सांसद राउत पात्रा चॉल घोटाला केस में कई महीने तक जेल में रहने के बाद गत नौ नवम्बर को रिहा हुए थे।

शिवड़ी मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने शिकायतकर्ता के बयान दर्ज करने के बाद वारंट जारी किया और मामले की अगली सुनवाई के लिए 24 जनवरी की तारीख तय की। मेधा सोमैया के वकील ने कहा कि अदालत के आदेश के बावजूद राउत पेश नहीं हुए।

सोमैया ने यह दावा करते हुए अदालत का रुख किया था कि राउत ने निराधार और अपमानजनक आरोप लगाए कि उन्होंने और उनके पति ने मुंबई के समीप मीरा भायंदर इलाके में सार्वजनिक शौचालय के निर्माण और देखरेख में 100 करोड़ रुपये का घोटाला किया।

Exit mobile version