Site icon hindi.revoi.in

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का एकनाथ शिंदे पर आरोप – ‘दिल्ली दरबार में टेक चुके हैं घुटने’

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मुंबई, 14 अगस्त। महाविकास अघाड़ी सरकार का नेतृत्व करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शिवसेना से बगावत के बीच भाजपा के साथ मिलकर ठाकरे को अपदस्थ करने वाले सीएम एकनाथ शिंदे पर आरोप लगाया है कि उन्होंने दिल्ली दरबार के आगे घुटने टेक दिए हैं।

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने यह हमला इसलिए किया है कि गत 30 जून को महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री शिंदे अकेले या फिर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ कई बार दिल्ली दौरे पर गए और उसके बाद मंत्रिमंडल का विस्तार किया।

राज्यसभा सांसद संजय राउत के जेल जाने के बाद शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ की कमान थामने वाले उद्धव ठाकरे ने ताजा अंक के संपादकीय में ‘दिल्ली दरबार’ द्वारा महाराष्ट्र के अपमान का आरोप लगाया है। अपने आरोप की पुष्टि के लिए ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आहूत नीति आयोग की बैठक के बाद ग्रुप फोटो का हवाला दिया है, जिसमें सीएम शिंदे पीछे की पंक्ति में खड़े नजर आ रहे हैं।

दिल्लीश्वर ने महाराष्ट्र का अपमान किया

उद्धव ठाकरे ने सामना में लिखा है, ‘दिल्लीश्वर ने महाराष्ट्र का अपमान किया क्योंकि प्रधानमंत्री, अन्य मुख्यमंत्रियों और केंद्रीयमंत्रियों के साथ हाथ मिलाते हुए जिस फोटो में दिखाई दे रहे हैं, उसी फोटो में मुख्यमंत्री शिंदे को सबसे आखिर में खड़ा किया गया है।’

सीएम शिंदे छोटे से कार्यकाल में 7 बार कर चुके हैं दिल्ली दौरा

बीते नौ अगस्त को शिंदे गुट की शिवसेना और भाजपा गठबंधन सरकार के बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल विस्तार के अगले दिन सामना में लिखे संपादकीय में ठाकरे ने शिंदे पर दिल्ली दरबार के आगे सात बार ‘झुकने’ का आरोप लगाया है। यहां तक ​​कि उद्धव ठाकरे भी शायद ही कभी दिल्ली गए हों। वह मुख्यमंत्री रहते हुए सिर्फ दो बार दिल्ली गए। वहीं वर्तमान सीएम एकनाथ शिंदे अपने अब तक के छोटे से कार्यकाल में सात बार दिल्ली का दौरा कर चुके हैं।

मराठा साम्राज्य के इतिहास को भी कलंकित कर दिया

संपादकीय में शिवाजी महाराज की उस घटना का भी जिक्र किया गया है, जिसमें मुगल बादशाह औरंगजेब ने मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी को 5,000 घोड़ों के सम्मान से सम्मानित सैन्य कमांडरों की पंक्ति में खड़ा किया तो उन्होंने मराठा स्वाभिमान की खातिर औरंगजेब का दरबार छोड़ दिया था। ठाकरे कहते हैं, ‘शिवाजी महाराज की यह कहानी मराठों को पीढ़ी दर पीढ़ी तक उनके पुरखों ने पहुंचाई है, लेकिन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस इतिहास को भी कलंकित कर दिया है।”

बिहार के सीएम नीतीश कुमार की तारीफ की

वहीं 11 अगस्त के ‘सामना’ के संपादकीय में ठाकरे ने नीतीश कुमार का हवाला देते हुए शिंदे को घेरने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा शिंदे जिस दिल्ली दरबार के सामने ‘घुटने मोड़’ कर बैठे हैं, बिहार के नीतीश कुमार ने यह दिखा दिया कि वह दिल्ली दरबार के बिना भी अपने बूते पर जीवित रह सकते हैं।

Exit mobile version