पणजी, 16 जनवरी। महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महाअघाड़ी गठबंधन गोवा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अलग होता नजर आ रहा है। इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने इस छोटे राज्य में साथ मिलकर चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली है जबकि कांग्रेस को इस गठबंधन से दूर रखा जाएगा। शिवसेना सांसद संजय राउत ने रविवार को यह जानकारी दी।
संजय राउत बोले – महाराष्ट्र और गोवा में राजनीतिक गतिशीलता अलग है
कांग्रेस ने राज्य में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है
फिलहाल कांग्रेस ने राज्य में किसी अन्य पार्टी के साथ गठबंधन किए बिना अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है। इससे पहले मंगलवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा था कि वह गोवा विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए संभावित गठबंधन के लिए कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के साथ बातचीत कर रहे हैं। गोवा में 14 फरवरी को एक ही चरण में चुनाव होना है। मतों की गिनती 10 मार्च को होगी।
केजरीवाल को नसीहत – दिल्ली पर ध्यान दें, वहां कोरोना केस बढ़ रहे
राउत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को भी निशाने पर लिया, जो आजकल गोवा में घर-घर चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के सीएम गोवा में घर-घर प्रचार कर रहे हैं जबकि दिल्ली में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। इसकी क्या जरूरत है, वह अपना संदेश भी दे सकते हैं।
शिवसेना नेता ने तंज कसते हुए कहा कि जब आपकी पार्टी (AAP) इतनी मजबूत है तो दिल्ली सीएम को गोवा दौरे की क्या जरूरत है। उन्हें दिल्ली में ज्यादा वक्त देने की जरूरत है, जहां कोरोना केस लगातार बढ़ रहे हैं।’