Site icon Revoi.in

क्रिकेट में सख्ती : गेंद पर लार लगाकर चमकाना अब पूरी तरह बैन, एक अक्टूबर से लागू होंगे आईसीसी के नए नियम

Social Share

दुबई, 20 सितम्बर। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कुछ नए नियमों के जरिए क्रिकेट मुकाबलों में और सख्ती लाने की तैयारी कर ली है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण यह है कि खेल के दौरान गेंद को चमकाने के लिए लार के उपयोग पर अब पूरी तरह प्रतिबंध लगाया दिया गया है। आईसीसी की ओर से मंगलवार को खेल से जुड़े नए बदलाव की घोषणा करते हुए यह जानकारी दी गई। नए नियम एक अक्टूबर से लागू कर दिए जाएंगे।

आईसीसी की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘आईसीसी ने मुख्य कार्यकारी समिति (सीईसी) द्वारा सौरभ गांगुली की अगुआई वाली पुरुष क्रिकेट समिति की सिफारिशों की पुष्टि के बाद अपनी खेल शर्तों में कई बदलावों की घोषणा की है। इसमें एमसीसी के 2017 कोड ऑफ द लॉ के तीसरे संस्करण पर चर्चा की गई थी। इसके बाद महिला क्रिकेट समिति के साथ निष्कर्ष साझा किए गए, जिन्होंने सीईसी को सिफारिशों का समर्थन दिया।’

एक अक्टूबर 2022 से लागू होने वाली खेल शर्तों में अहम बदलाव इस प्रकार हैं :