Site icon hindi.revoi.in

महाराष्ट्र चुनाव : शिंदे की शिवसेना ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 45 उम्मीदवारोँ में 37 प्रमुख वफादारों को टिकट

Social Share

मुंबई, 22 अक्टूबर। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देजर महायुति सरकार के घटक दल ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे  शिवसेना ने मंगलवार को शाम 45 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की है। इनमें 37 मौजूदा विधायक तो शिंदे के प्रमुख वफादार हैं, जो पिछले वर्ष शिंदे के पार्टी से अलग होने पर उनके साथ चले गए थे।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महायुति गठबंधन के नेता के रूप में, जिसमें भाजपा भी शामिल है, शिंदे ने अपनी पहली सूची में किसी भी अन्य मानदंड पर वफादारी को प्राथमिकता दी है। शिंदे को अपने वफादारों पर भरोसा है, लेकिन उन्हें इस बात को लेकर भी चिंता है कि उनके गुट के अन्य विधायक उम्मीदवार के चयन पर कैसी प्रतिक्रिया देंगे।

गौर करने वाली बात यह है कि पिछले एक वर्ष में शिंदे के खेमे में 50 से अधिक विधायक हो गए हैं, जिनमें से कई विद्रोह के बाद उद्धव ठाकरे के गुट से अलग हुए थे। इस अनिश्चितता के बावजूद, शिवसेना आशावादी है कि उसके कोई भी विधायक ठाकरे खेमे में वापस नहीं आएंगे, भले ही इस चुनाव में कुछ को उम्मीदवार सूची से बाहर रखा गया हो।

देखा जाए तो महाराष्ट्र में राजनीतिक गतिशीलता अस्थिर बनी हुई है। शिवसेना और भाजपा के बीच सीट बंटवारे पर बातचीत जारी है। लेकिन इन 37 विधायकों को प्राथमिकता देने का निर्णय शिंदे खेमे के भीतर वफादारी को पुरस्कृत करने के महत्व को दर्शाता है।

शिंदे कोपरी-पचपाखड़ी निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे

सीटों पर ध्यान दें तो मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ठाणे में कोपरी-पचपाखड़ी से चुनाव लड़ेंगे। सदा सर्वणकर को राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे के खिलाफ माहिम से मैदान में उतारा गया है। छत्रपति संभाजीनगर पश्चिम से संजय शिरसाट को टिकट दिया गया है तो मालेगाव से दादाजी भुसे को मैदान में उतारने का फैसला किया गया है।

महाराष्ट्र में 20 नवम्बर को होनी है वोटिंग

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 20 नवम्बर को होगा और मतों की गिनती 23 नवम्बर को होगी। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विश्वास जताया है कि सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन आगामी विधानसभा चुनाव में ‘प्रचंड’ बहुमत से जीत हासिल करेगा।

भाजपा राज्य में लगभग 150 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है। सहयोगी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और उप मुख्यमंत्री अजीत पवार के नेतृत्व वाली राकांपा के बीच सीटों को लेकर चर्चा जारी है। बाताया जाता है कि शिंदे 70 से 80 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतार सकते हैं। वहीं, अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को 52 से 54 सीटें मिल सकती है।

Exit mobile version