Site icon hindi.revoi.in

शिमला: पंजाब के पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह के बेटे सहित पांच लोग गिरफ्तार, हेरोइन बरामद

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

शिमला, 10 अप्रैल। पंजाब के पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह के बेटे समेत पांच लोगों को हिमाचल प्रदेश के शिमला में गिरफ्तार करके उनके पास से 42.89 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजीव कुमार गांधी ने बताया कि मंगलवार को पुलिस गश्ती दल ने पुराने बस स्टैंड के पास एक होटल के एक कमरे में छापेमारी के बाद यह गिरफ्तारियां की हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुख्य आरोपी की पहचान पंजाब के पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह के बेटे प्रकाश सिंह (37) के रूप में हुई है और बाकी चार आरोपी अजय कुमार (27), शुभम कौशल (26) और बलबिंदर (22) हैं, ये पंजाब से हैं और एक अन्य आरोपी अबनी (19) किन्नौर जिले से है।

पुलिस ने कहा कि आरोपी के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है। इससे पहले भी प्रकाश सिंह को पंजाब के गुरदासपुर में हेरोइन रखने और सेवन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

Exit mobile version