Site icon hindi.revoi.in

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक दिनी सीरीज में शिखर धवन करेंगे कप्तानी, कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम

Social Share

नई दिल्ली, 2 अक्टूबर। भारत दौरे पर आई दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाफ छह अक्टूबर से प्रस्तावित तीन मैचों की एक दिनी सीरीज के लिए रविवार को टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई। टी20 विश्व कप से पहले होने वाली इस अंतिम सीरीज के लिए शिखर धवन को दल का कप्तान बनाया गया है जबकि अन्य सीनियर्स खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।

टी20 विश्व कप में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी शामिल नहीं

उल्लेखनीय है कि टीम इंडिया को टी20 विश्व कप के लिए छह अक्टूबर को ही रवाना होना है जबकि चार अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खत्म हो रही है। ऐसे में जो खिलाड़ी विश्व कप टीम का हिस्सा हैं, वे इस वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।

यही वजह है कि रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत समेत अन्य सीनियर खिलाड़ियों को वनडे सीरीज से आराम दिया गया है। चूंकि शिखर धवन टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा नहीं हैं, लिहाजा उन्हें एक बार फिर टीम की कमान सौंपी गई है।

युवाओं को मौका

सीनियर खिलाड़ियों को आराम मिलने की वजह से युवाओं को टीम इंडिया में एंट्री का मौका मिला है। श्रेयस अय्यर को उप कप्तान बनाया गया है तो शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ की टीम में वापसी हुई है जबकि घरेलू क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, शाहबाज अहमद, मुकेश कुमार को टीम इंडिया में जगह मिली है। प्रशंसकों की डिमांड भी यहां पर काम आई और संजू सैमसन को राष्ट्रीय टीम में जगह मिली है।

भारतीय टीम : शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैसमन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर।

सीरीज का कार्यक्रम इस प्रकार है :

6 अक्टूबर – पहला एक दिनी ( लखनऊ)।

9 अक्टूबर – दूसरा एक दिनी (रांची)।

11 अक्टूबर – तीसरा एक दिनी (दिल्ली)।

Exit mobile version