Site icon Revoi.in

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज : शिखर धवन करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी, रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम

Social Share

नई दिल्ली, 6 जुलाई। तीन एक दिनी अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए इसी माह वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम का बुधवार को एलान कर दिया गया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को जहां टीम इंडिया की बागडोर सौंपी गई है वहीं रवींद्र जडेजा उनके नायब होंगे। इस सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली व जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गजों को आराम देने का फैसला किया गया है।

भारतीय टीम 3 एक दिनी और 5 टी20 मुकाबले खेलेगी

टीम इंडिया का वेस्टइंडीज और अमेरिका का दौरा 22 जुलाई से शुरू होगा। वनडे सीरीज के तीनों मैच त्रिनिदाद में पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल मैदान पर खेले जाएंगे। उसके बाद दोनों टीमें पांच टी20 मैचों की सीरीज भी खेलेंगी। तीन टी20 मुकाबले त्रिनिदाद और सेंट किट्स में खेले जाएंगे जबकि बाकी मैच अमेरिकी प्रांत फ्लोरिडा के लॉडेरहिल में होंगे।

भारतीय क्रिकेट टीम –

शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

एक दिनी सीरीज का कार्यक्रम इस प्रकार है –

टी20 सीरीज का आगाज त्रिनिदाद के ही टारोबा के ब्रायन लारा स्टेडियम से होगा। दूसरा मैच सेंट किट्स के बासेटेरे के वार्नर पार्क मैदान में होगा। तीसरा टी20 मैच भी इसी मैदान पर खेला जाना है। वहीं, आखिरी दो मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में होंगे। ये पांचों टी20 मैच क्रमश: 29 जुलाई, एक अगस्त, दो अगस्त, छह अगस्त और सात अगस्त को खेले जाएंगे।