Site icon hindi.revoi.in

शिखर धवन ने आईपीएल से भी लिया संन्यास, अब LLC में मचाएंगे धमाल

Social Share

नई दिल्ली, 26 अगस्त। अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी की वजह से साथी क्रिकेटरों और प्रशंसकों के बीच ‘गब्बर’ नाम से लोकप्रिय शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय व घरेलू क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सर्वाधिक कमाऊ टी20 उपक्रम यानी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) भी छोड़ने का फैसला कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली के दमदार ओपनर शिखर पिछले सीजन तक पंजाब किंग्स के कप्तान के रूप में खेले थे, लेकिन अब इंस्टाग्राम पर एक भावुक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने अपने आईपीएल करिअर पर भी विराम लगा दिया। हालांकि, उनकी क्रिकेट में मौजूदगी अब भी दिखेगी और वह रिटायर्ड प्लेयर्स की लीग में खेलते देख सकेंगे। इस क्रम में शिखर आधिकारिक तौर पर लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) में शामिल हो गए हैं।

शिखर बोले – ‘मेरा शरीर अब भी खेलने के लिए सक्षम

लीजेंड्स लीग क्रिकेट में शामिल होने के बाद शिखर धवन ने कहा – ‘लीजेंड्स लीग क्रिकेट के साथ इस नए अध्याय को शुरू करने से बेहतर फैसला कुछ हो ही नहीं सकता था। मेरा शरीर अब भी खेलने के लिए सक्षम है। मैं अपने दोस्तों के साथ फिर से जुड़ने और अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करना जारी रखने के लिए उत्सुक हूं।’

LLC के सह-संस्थापक रमन रहेजा ने शिखर का किया स्वागत

वहीं लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सह-संस्थापक रमन रहेजा ने लीग में धवन का स्वागत करते हुए कहा – ‘शिखर धवन के हमारे साथ जुड़ने से हम रोमांचित हैं। उनका अनुभव और प्रतिभा निस्संदेह टूर्नामेंट के रोमांच को बढ़ाएगी और फैंस का मनोरंजन करेगी। हम उन्हें अन्य क्रिकेट दिग्गजों के साथ एक्शन में देखने के लिए उत्सुक हैं। इससे दिग्गज क्रिकेटरों के लिए दूसरी पारी के रूप में हमारी स्थिति और मजबूत होगी।’

लीजेंड्स लीग क्रिकेट में एरोन फिंच, मार्टिन गुप्टिल, इरफान पठान, मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर, श्रीसंत, सुरेश रैना, यूसुफ पठान और हाशिम अमला जैसे धाकड़ खिलाड़ी खेल चुके हैं। लीजेंड्स लीग क्रिकेट सितम्बर 2024 में अपना अगला सीजन शुरू करने के लिए तैयार है, जिसमें गुजरे जमाने के महान क्रिकेटर रोमांचक मैचों की एक सीरीज में प्रतिस्पर्धा करते नजर आएंगे। अब धवन की LLC में भागीदारी से काफी ध्यान आकर्षित होने की उम्मीद है क्योंकि प्रशंसक फिर से मैदान पर उनकी बल्लेबाजी देखने के लिए बेसब्र हो रहे हैं।

आईपीएल में इसलिए नहीं खेल पाएंगे शिखर धवन

दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का सीधा सा नियम यह है कि यदि कोई भारतीय खिलाड़ी किसी और लीग में खेलता है तो वह IPL में नहीं खेल पाएगा। यही वजह है कि शिखर धवन एलएलसी में जाते ही आईपीएल के लिए अयोग्य हो जाएंगे। शिखर की ही भांति ढेरों ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं, जो दुनियाभर की लीग में खेलते हैं, लेकिन वापस आईपीएल नहीं खेल पाते।

 

Exit mobile version