Site icon hindi.revoi.in

बांग्लादेश : शेख हसीना ने रिकॉर्ड पांचवें कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री पद की शपथ ली, नई कैबिनेट में कुल 37 सदस्य

Social Share

ढाका, 11 जनवरी। शेख हसीना ने गुरुवार को रिकॉर्ड पांचवें कार्यकाल के लिए बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने बंगभवन में 76 वर्षीया हसीना को पद की शपथ दिलाई।

राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने 76 वर्षीया हसीना को पद की शपथ दिलाई

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान नेता, विदेशी राजनयिक, नागरिक समाज की हस्तियां और वरिष्ठ सैन्य एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री के शपथ लेने के बाद राष्ट्रपति द्वारा मंत्रिमंडल के नए सदस्यों को शपथ दिलाई गई।

37 सदस्यों की है हसीना की नई कैबिनेट 

बाद में कैबिनेट सचिव महबूब हुसैन ने मीडिया को बताया कि इस बार नई कैबिनेट में 37 सदस्य शामिल होंगे। इस कैबिनेट में प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ 25 मंत्री और 11 राज्य मंत्री होंगे। इनमें इस बार दो टेक्नोक्रेट मंत्री होंगे।

अवामी लीग ने 300 में 223 सीटों के साथ हासिल किया था पूर्ण बहुमत

गौरतलब है कि मुख्य विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के चुनाव के बहिष्कार के बीच सात जनवरी को हुए आम चुनाव में अवामी लीग को भारी बहुमत मिला था और शेख हसीना की पार्टी ने 300 सदस्यीय संसद में 223 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

पूर्व पीएम खालिदा जिया की बीएनपी ने किया था चुनाव बहिष्कार

पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की पार्टी बीएनपी ने सात जनवरी को मतदान कराने के लिए गैर राजनीतिक कार्यवाहक सरकार बनाने की मांग अस्वीकार किए जाने के बाद चुनाव का बहिष्कार किया था।

Exit mobile version