Site icon hindi.revoi.in

पाकिस्तान : शहबाज शरीफ दोबारा चुने गए PM, पीटीआई का उम्मीदवार परास्त 

Social Share

इस्लामाबाद, 3 मार्च। पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) के दिग्गज नेता शहबाज शरीफ को एक बार फिर पाकिस्तान का प्रधानमंत्री चुन लिया गया हैं। रविवार को हुई वोटिंग के बाद वह देश के 24वें प्रधानमंत्री बन गए है।

पाकिस्तान की संसद में हुई वोटिंग में शहबाज शरीफ को कुल 201 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी पीटीआई समर्थित उम्मीदवार उमर अयूब खान को सिर्फ 92 वोट मिल सके।

इससे पहले शहबाज शरीफ ने शनिवार को प्रधानमंत्री पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था। ऐसे में वोटिंग से पहले ही उनका पीएम बनाना लगभग तय माना जा रहा था। शरीफ के खिलाफ इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता उमर अयूब खान ने नामांकन दाखिल किया था।

किसे कितने वोट?

पीएमएल-एन और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के संयुक्त उम्मीदवार 72 वर्षीय शहबाज को 336 सदस्यीय सदन में 201 वोट मिले। जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई के उनके प्रतिद्वंद्वी उमर अयूब खान को 92 वोट मिले। इस दौरान पीटीआई समर्थित सांसदों ने नारेबाजी की।

सोमवार को राष्ट्रपति निवास में लेंगे शपथ शहबाज को सोमवार को राष्ट्रपति निवास ऐवान-ए-सद्र में पद की शपथ दिलाई जाएगी। आम चुनाव कराने के लिए संसद भंग किए जाने से पहले शहबाज ने अप्रैल, 2022 से अगस्त, 2023 तक प्रधानमंत्री के रूप में गठबंधन सरकार का नेतृत्व किया था।

Exit mobile version