Site icon Revoi.in

टाटा डब्ल्यूपीएल 2023 : कैप के कहर के बाद शेफाली की तूफानी पारी, दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जाएंट्स की हवा निकाली

Social Share

मुंबई, 11 मार्च। दक्षिण अफ्रीकी पेसर मैरिजैन कैप (5-15) की कहर बरपाती गेंदबाजी के बाद ओपनर शेफाली वर्मा ने तूफानी पचासे (नाबाद 76 रन, 28 गेंद, पांच छक्के, 10 चौके) से शनिवार को यहां डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी ग्राउंड पर गुजरात जाएंट्स की हवा निकाल दी। इस क्रम में दिल्ली कैपिटल्स ने टाटा महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2023 के नौवें मैच में 77 गेंदों के शेष रहते 10 विकेट से धांसू जीत हासिल कर ली।

शेफाली वर्मा व लैनिंग के बीच मैच जिताऊ शतकीय भागीदारी

पिंडली में चोट के कारण बेथ मूनी के हटने के बाद गुजरात जाएंट्स की टीम इस मैच में स्नेह राणा की अगुआई में उतरी थी। लेकिन कैप और शिखा पांडेय (3-26) के सामने यह टीम नौ विकेट पर 105 रनों तक ही पहुंच सकी। जवाब में सिर्फ 19 गेंदों पर पचासा जड़ने वालीं शेफाली ने कप्तान मेग लैनिंग (नाबाद 21 रन, 15 गेंद, तीन चौके) के साथ 43 गेंदों पर ही 107 रनों की अटूट भागीदारी कर दी और दिल्ली कैपिटल्स की आसान जीत सुनिश्चित कर दी।

दिल्ली कैपिटल्स की चार मैचों में तीसरी जीत

दिल्ली कैपिटल्स की चार मैचों में यह तीसरी जीत है और पांच टीमों की लीग में उसके मुंबई इंडियंस के बराबर छह अंक (तीन मैच) हो गए हैं। लेकिन बेहतर नेट रन रेट के सहारे मुंबई इंडियंस अंक तालिका में पहले स्थान पर है। यूपी वारियर्स (तीन मैचों में चार अंक), गुजरात जाएंट्स (चार मैचों में दो अंक) व रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (चार मैचों में शून्य अंक) क्रमशः तीसरे से पांचवें स्थान पर है। सभी टीमों एक दूसरे से दो-दो बार खेलेंगी और एक एलिमिनेटर के बाद 26 मार्च को फाइनल खेला जाएगा।

 

स्कोर कार्ड

गुजरात जाएंट्स की बल्लेबाजी देखें तो 41 गेंदों पर सिर्फ 33 रनों के भीतर छह बल्लेबाज लौट चुकी थीं और उनमें पांच शिकार अकेले ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ कैप ने किए थे, जिन्होंने सिर्फ हरलीन देओल (20 रन, 14 गेंद, चार चौके) को दहाई में पहुंचने दिया था। बाद में किम गर्थ (नाबाद 32 रन, 37 गेंद, तीन चौके), जॉर्जिया वेरहैम (22 रन, 25 गेंद, दो चौके) व तनुजा कंवर (13) के प्रयास से टीम 100 के पार पहुंच सकी।

रविवार का मैच : यूपी वारियर्स बनाम मुंबई इंडियंस (ब्रेबोर्न स्टेडियम, शाम 7.30 बजे से)।