Site icon hindi.revoi.in

शीजान सेट पर करता था ड्रग्स का सेवन, तुनिषा को थप्पड़ भी मारा…मां ने लगाए गंभीर आरोप

Social Share

मुंबई, 30 दिसंबर। टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मी की मां वनिता शर्मा ने आज मीडिया से बातचीत के दौरान शीज़ान खान पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि शीज़ान को सजा मिलने तक मैं चैन से नहीं बैठूंगी। तुनिषा ने शीज़ान से उसकी गर्लफ्रेंड के चैट का पूछा तो उसने तुनिषा को थप्पड़ मारा और बोला हमारा कोई रिश्ता नहीं है। तुनिषा के व्यवहार में बदलाव आया था। शीजान, तुनिषा को मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए प्रेरित करता था।

तुनिषा की मां ने कहा कि तुनिषा ने मुझे बताया कि शीजान सेट पर ड्रग्स का सेवन करता था। तुनिषा के व्यवहार में परिवर्तन आया। शीजान ने उसे इस्लाम का पालन करने के लिए मजबूर किया। उन्होंने उस सुबह अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी किया लेकिन उसके बाद क्या हुआ, हमें नहीं पता। मां आरोप लगाते हुए कहा कि शेजान तुनिषा को कमरे से ले गया लेकिन एम्बुलेंस को फोन नहीं किया। यह मर्डर भी हो सकता है।

इतना ही नहीं तुनिषा की मां ने बताया कि शीजान उससे महंगे गिफ्ट मांगता था। एक बार जब तुनिषा ने शीजान का मोबाइल चेक किया था, जिसमें उसकी दूसरी लड़कियों के साथ चैट्स थीं, जो तुनिषा ने पढ़ीं। इस बात से शीजान गुस्सा हो गया और उसने तुनिषा को थप्पड़ मार दिया।

Exit mobile version