Site icon Revoi.in

शत्रुघ्न सिन्हा आसनसोल लोकसभा सीट पर जीत के बाद बोले – 2024 के चुनावों में ममता बनर्जी होंगी गेम चेंजर

Social Share

कोलकाता, 16 अप्रैल। आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में भाजपा को ‘खामोश’ कर संसद में एक बार फिर हल्ला बोलने को तैयार ‘बिहारी बाबू’ यानी शत्रुघ्न सिन्हा ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी को वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में गेम चेंजर बताया है।

गौरतलब है कि टीएमसी उम्मीदवार शत्रुघ्न ने शनिवार को आसनसोल उपचुनाव की मतगणना में भाजपा की अग्निमित्रा पॉल को तीन लाख से ज्यादा वोटों से मात दी। यह सीट पूर्व भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो के इस्तीफे के बाद रिक्त हुई थी। वहीं बाबुल सुप्रियो ने भी टीएमसी के ही टिकट पर बालीगंज विधानसभा सीट हुए उपचुनाव में जीत हासिल की।

यह सीएम ममता बनर्जी और आसनसोल के लोगों की जीत

अपनी बेबाक टिप्पणियों के लिए लोकप्रिय 76 वर्षीय शत्रुघ्न ने शानदार जीत के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता की तारीफ करते हुए कहा, ‘यह सीएम ममता बनर्जी और आसनसोल के लोगों की जीत है। ममता बनर्जी देश की पसंदीदा और लोकप्रिय नेता हैं। वह एक गेम चेंजर (2024 के चुनावों में) होंगी।’

गुजरे जमाने के बॉलीवुड स्टार शत्रुघ्न ने कहा, ‘जो हमारे साथ ज्यादतियां हुई हैं, पहले भी ईवीएम का कई जगह खेला होता था, लेकिन इस बार बिना किसी भय के और निष्पक्ष चुनाव हुए हैं। ये जीत ममता बनर्जी की है, ये जीत कार्यकर्ताओं और आसनसोल की जनता की है।’