Site icon Revoi.in

उपचुनाव 2022 परिणाम : शत्रुघ्न सिन्हा अब आसनसोल से टीएमसी सांसद, बाबुल सुप्रियो ने जीती बालीगंज विधानसभा सीट

Social Share

कोलकाता, 16 अप्रैल। पश्चिम बंगाल की दो सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम अपेक्षानुरूप सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के पक्ष में गए हैं। आसनसोल लोकसभा सीट एवं बालीगंज विधानसभा सीट पर शनिवार को हुई मतगणना में क्रमशः शत्रुघ्न सिन्हा और बाबुल सुप्रियो निर्वाचित घोषित किए गए।

टीएमसी उम्मीदवार शत्रुघ्न भाजपा की अग्निमित्रा के खिलाफ 3 लाख मतों से जीते

पश्चिम बर्धमान जिले की आसनसोल लोकसभा सीट की बात करें तो निर्वाचन आयोग की ओर से अधिकृत घोषणा से पहले प्राप्त जानकारी के अनुसार टीएमसी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने भाजपा प्रत्याशी अग्निमित्रा पॉल को 3,03,209 मतों से हराया।

आसनसोल सीट के परिणाम का विस्तृत विवरण

बाबुल सुप्रियो के इस्तीफे से रिक्त हुई लगभग 15 लाख वोटरों वाली इस सीट पर ‘बिहारी बाबू’ ने कुल 56.62 फीसदी यानी 6,56,358 वोट हासिल किए जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी अग्निमित्रा 3,53,149 यानी 30.46 फीसदी वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहीं।

बालीगंज में सुप्रियो ने माकपा उम्मीदवार सायरा हलीम को 20 हजार मतों से शिकस्त दी

वहीं दक्षिण कोलकाता की ढाई लाख मतदाताओं वाली बालीगंज विधानसभा सीट पर टीएमसी उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो निर्वाचित घोषित किए गए। राज्य सरकार में मंत्री रहे सुब्रत मुखर्जी के निधन के कारण खाली हुई इस सीट पर बाबुल ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की सायरा शाह हलीम को 20,228 मतों से हराया।

बालीगंज सीट का विस्तृत विवरण

बाबुल सुप्रियो ने कुल पड़े मतों के 49.69 फीसदी यानी 51,199 वोट हासिल किए जबकि सायरा के हिस्से 30.06 फीसदी यानी 30,971 वोट आए। इस सीट पर भाजपा उम्मीदवार कीया मुखर्जी 13,220 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहीं जबकि चौथे स्थान पर रहे कांग्रेस उम्मीदवार कमरुज्जमां चौधरी को 5,218 वोट मिले।

फिल्मी दुनिया छोड़ राजनेता बने शत्रुघ्न व बाबुल पूर्व में रह चुके हैं भाजपा सांसद

पश्चिम बंगाल में गत 12 अप्रैल को इन दोनों सीटों पर मतदान कराया गया था। इस उपचुनाव का दिलचस्प पहलू यह रहा कि दोनों ही निर्वाचित प्रत्याशी यानी शत्रुघ्न सिन्हा और बाबुल सुप्रियो फिल्मी दुनिया छोड़कर राजनीति में आए हैं और दोनों ही पूर्व में भाजपा सांसद रह चुके हैं।

शत्रुघ्न को 2019 चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर मात खानी पड़ी थी

इनमें शत्रुघ्न ने जहां भाजपा छोड़ने के बाद लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस के टिकट पर पटना साहिब से जोर आजमाया था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने हाल ही में ममता बनर्जी की पार्टी की ज्वॉइन कर ली थी।

बाबुल ने राजनीतिक संन्यास तोड़कर की थी घर वापसी

वहीं बाबुल टीएमसी छोड़ने के बाद आसनसोल से भाजपा सांसद बने थे, लेकिन पिछले वर्ष कैबिनेट पुनर्गठन में मंत्री पद जाने के बाद सांसदी के साथ उन्होंने पहले भाजपा और फिर राजनीति छोड़ दी थी। लेकिन कुछ दिनों बाद ही उन्होंने फिर घर वापसी करते हुए टीएमसी का दामन थाम लिया था।