Site icon hindi.revoi.in

शशि थरूर का कटाक्ष – ‘राम मंदिर और फरवरी में अबू धाबी में हिन्दू मंदिर के उद्घाटन के बाद घोषित होगी लोकसभा चुनाव की तारीख’

Social Share

नई दिल्ली, 29 दिसम्बर। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में लिखा है कि अयोध्या में राम मंदिर और फिर फरवरी में अबू धाबी स्थित हिन्दू मंदिर के उद्घाटन के बाद लोकसभा चुनाव की तारीख घोषित की जाएगी।

शशि थरूर ने लिखा है, ‘अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। वहीं दूसरी ओर 14 फरवरी, 2024 को नरेंद्र मोदी अबू धाबी में बीएपीएस हिन्दू मंदिर का उद्घाटन करेंगे। इसके तुरंत बाद चुनाव की तारीखें घोषित की जाएंगी।’

‘नरेंद्र मोदी को हिन्दू हृदय सम्राट के रूप में देश के सामने पेश करने की तैयारी

थरूर ने आगे लिखा, ‘संदेश स्पष्ट है। 2009 में, मोदी को भारतीय मतदाताओं के सामने आर्थिक विकास के अवतार, गुजरात इंक. के सीईओ के रूप में बेचा गया था, जो सभी भारतीयों के लिए विकास लाएंगे। 2019 में, विनाशकारी नोटबंदी के मद्देनजर उस कथा के ढहने के साथ, पुलवामा आतंकवादी हमले ने श्री मोदी को आम चुनाव को राष्ट्रीय सुरक्षा चुनाव में बदलने का मौका दिया। 2024 में, यह स्पष्ट है कि भाजपा अब अपने मूल संदेश पर लौटेगी और नरेंद्र मोदी को हिन्दू हृदय सम्राट के रूप में देश के सामने पेश करेगी।’

उन्होंने कहा, ‘यह सब सवाल पैदा करता है : अच्छे दिनों का क्या हुआ? एक साल में 2 करोड़ नौकरियों का क्या हुआ? उस आर्थिक विकास का क्या हुआ, जिससे सामाजिक-आर्थिक सीढ़ी के निचले पायदानों को लाभ होगा? प्रत्येक भारतीय की जेब और बैंक खातों में खर्च योग्य आय डालने का क्या हुआ? इन सवालों पर उस चुनाव में बहस करनी होगी, जो हिन्दुत्व बनाम लोकप्रिय कल्याण का रूप ले रहा है।’

Exit mobile version