नई दिल्ली, 19 सितम्बर। कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव को लेकर हलचल बढ़ गई है और सूत्रों पर भरोसा करें तो कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर को अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की मंजूरी दे दी है। शशि थरूर ने सोमवार को दिन में सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। हालांकि, इस मुलाकात की वजह साफ नहीं की गई थी। अब बताया जा रहा है कि सोनिया गांधी ने शशि थरूर को चुनाव लड़ने के लिए हरी झंडी दे दी है।
सस्पेंस बरकरार, 7 राज्यों ने राहुल के पक्ष में पास किया प्रस्ताव
फिलहाल कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कौन होगा, इसको लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है क्योंकि सात राज्य इकाइयों ने राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की मांग कर कर दी है। इन सभी राज्यों ने राहुल गांधी को पार्टी का अध्यक्ष बनाने के प्रस्ताव को पास कर दिया है। इनमें राजस्थान, छत्तीसगढ़, गुजरात, तमिलनाडु व महाराष्ट्र शामिल हैं। वर्ष 2017 में भी इसी तरह का प्रस्ताव पारित किया गया था, जिसके बाद राहुल गांधी को पार्टी का अध्यक्ष
राहुल गांधी पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं अपना मंतव्य
वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा हाल ही में दिए गए बयान के बाद आगामी चुनाव के लेकर सस्पेंस और बढ़ गया है। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने पार्टी अध्यक्ष का चुनाव लड़ने पर कहा था, ‘मैं पार्टी अध्यक्ष बनूंगा या नहीं, ये तब स्पष्ट हो जाएगा जब अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होंगे। हालांकि, मैंने स्पष्ट रूप से तय कर लिया है कि मैं क्या करूंगा और मेरे मन में कोई भ्रम नहीं है।’
22 सितम्बर को जारी होगी अधिसूचना
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए 22 सितम्बर को अधिसूचना जारी की जाएगी जबकि नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 24 से 30 सितम्बर तक चलेगी। वहीं, नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि आठ अक्टूबर तक है। जरुरत पड़ने यानी चुनाव में एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 17 अक्टूबर को मतदान होगा। नतीजे 19 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।