Site icon hindi.revoi.in

बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को IPL से निकालने पर भड़के शशि थरूर, BCCI के फैसले की कड़ी आलोचना की

Social Share

नई दिल्ली, 3 जनवरी। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पड़ोसी देश बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं के खिलाफ जारी हिंसक घटनाओं के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सत्र से बांग्लादेशी पेसर मुस्तफिजुर रहमान को बाहर किए जाने पर नाराजगी जाहिर की है और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के इस फैसले की कड़ी आलोचना की है।

उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश में पिछले दो हफ्तों के भीतर हिन्दू समुदाय के चार लोगों की हत्या हो चुकी है। यही वजह थी प्रख्यात फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के सह मालिकाना हक वाली आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) द्वारा बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर को खरीदने को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे। बढ़ते विवाद के बीच बीसीआईआई के निर्देश पर केकेआर ने शनिवार को मुस्तफिजुर को टीम से रिलीज कर दिया।

किसी क्रिकेटर को उसके देश की राजनीतिक स्थिति के कारण सजा देना गलत

फिलहाल शशि थरूर ने इस फैसले पर तीखी प्रतिक्रिया दी और इसे निंदनीय करार देते हुए कहा कि किसी क्रिकेटर को उसके देश की राजनीतिक स्थिति के कारण सजा देना गलत है। कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी असहमति जताते हुए सवाल किया कि यदि यह खिलाड़ी किसी दूसरे धर्म से होता तो क्या बीसीसीआई इसी तरह का फैसला लेता?

‘खेल का यह बेतुका राजनीतिकरण हमें कहां ले जाएगा?’

तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद ने अपनी में लिखा, ‘इस विषय पर अपने पुराने विचारों को दोहराते हुए कह रहा हूं। अब जबकि बीसीसीआई ने निंदनीय तरीके से मुस्तफिजुर रहमान को बाहर कर दिया है और यदि बांग्लादेश का वह खिलाड़ी लिटन दास या सौम्य सरकार होता तो? हम यहां किसे सजा दे रहे हैं। एक देश को, एक व्यक्ति को या उसके धर्म को? खेल का यह बेतुका राजनीतिकरण हमें कहां ले जाएगा?’

केकेआर ने मिनी नीलामी में मुस्तफिजुर को 9.2 करोड़ रुपये में खरीदा था

गौरतलब है कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर लगातार हो रहे अत्याचार के बीच कोलकाता फ्रेंचाइजी ने पिछले माह आईपीएल की मिनी नीलामी में मुस्तफिजुर को 9.2 करोड़ रुपये में खरीदा था, जिसके बाद लगातार सवाल खड़ा होना शुरू हो गया। सोशल मीडिया पर लोग केकेआर के सह मालिक शाहरुख खान, बीसीसीआई और आईपीएल टूर्नामेंट पर सवाल उठा रहे थे। अंततः बढ़ते विवाद के आगे बीसीसीआई ने केकेआर को बांग्लादेशी क्रिकेटर को रिलीज करने का निर्देश दिया।

Exit mobile version