Site icon hindi.revoi.in

शशि थरूर ने ब्रिटेन में आम चुनाव को लेकर भाजपा पर कसा तंज, बोले – आखिरकार ‘अब की बार 400 पार’ हुआ

Social Share

नई दिल्ली, 5 जुलाई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने ब्रिटेन के आम चुनाव में लेबर पार्टी की भारी जीत के बाद शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तंज कसते हुए कहा – ‘अब की बार 400 पार’ आखिरकार हो गया, लेकिन किसी दूसरे देश में।

शशि थरूर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा – “आखिरकार ‘अब की बार 400 पार’ हुआ – लेकिन दूसरे देश में!’ ब्रिटेन में जितने वोटों से लेबर पार्टी बना रही सरकार, भारत में तो सिर्फ 5 लोकसभा सीटों पर ही सिमट जाते!”

भाजपा ने बीते आम चुनाव में अबकी बार 400 पार‘ का नारा बुलंद किया था

ज्ञातव्य है कि लोकसभा चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री अमित सहित अन्य भाजपा नेताओं ने दावा किया था कि पार्टी को 370 से अधिक सीट मिलेंगी जबकि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) 400 का आंकड़ा पार करेगा।

लोकसभा चुनाव में 240 सीटें जीत सकी थी भाजपा

फिलहाल लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 240 सीटों पर जीत दर्ज की और बहुमत से दूर रह गई। हालांकि राजग ने 293 सीट के साथ बहुमत हासिल कर लिया था। वहीं कांग्रेस को 99 सीटें मिलीं जबकि विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. को 234 सीटों पर जीत मिली थी।

ब्रिटिश आम चुनाव में लेबर पार्टी की बड़ी जीत

उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन के ऐतिहासिक आम चुनाव में सर किएर स्टार्मर की लेबर पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की है। किएर स्टार्मर ने आज ब्रिटेन के 58वें प्रधानमंत्री के रूप में पदभार भी ग्रहण कर लिया।

लेबर पार्टी ने 650 सदस्यीय ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में 412 सीटें हासिल कीं। यह संख्या 2019 में पिछले चुनाव में प्राप्त सीटों से 211 अधिक है। वहीं ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी ने 121 सीटों पर जीत दर्ज की, जो पिछले चुनाव में प्राप्त सीटों से 250 कम हैं। लेबर पार्टी का मत प्रतिशत 33.7 रहा, जबकि कंजर्वेटिव पार्टी का मत प्रतिशत 23.7 रहा।

Exit mobile version