Site icon hindi.revoi.in

कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव : शशि थरूर ने हार स्वीकार की, खड़गे को आवास पर जाकर बधाई दी

Social Share

नई दिल्ली, 19 अक्टूबर। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव में अपनी हार स्वीकार कर ली और नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर पहुंच कर उन्हें बधाई दी। थरूर ने मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई देते हुए एक बयान भी जारी किया।

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस के अध्यक्ष चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे ने शशि थरूर को 6,825 मतों से हराया। थरूर ने एक बयान में कहा, ‘अंतिम फैसला खड़गे के पक्ष में रहा, कांग्रेस चुनाव में उनकी जीत के लिए मैं उन्हें हार्दिक बधाई देना चाहता हूं।’

उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस का अध्यक्ष बनना बड़े सम्मान, बड़ी जिम्मेदारी की बात है, मैं मल्लिकार्जुन खड़गे को इस चुनाव में उनकी सफलता के लिए बधाई देता हूं।’ उनका यह भी कहना था कि सर्वाधिक संकटपूर्ण स्थितियों में पार्टी का संबल बने रहने और नेतृत्व प्रदान करने के लिए सभी, सोनिया गांधी के ऋणी हैं।

थरूर ने कहा, ‘कांग्रेस अध्यक्ष पद का स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने में अपना योगदान देने के लिए मैं राहुल गांधी, प्रियंका गांधी का धन्यवाद करता हूं।’ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं समेत करीब 9500 डेलीगेट (निर्वाचक मंडल के सदस्यों) ने पार्टी के नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए सोमवार को मतदान किया था।

सचिन पायलट ने कहा, ‘भारी बहुमत से मल्लिकार्जुन खड़गे जी जीते हैं, ये लोकतंत्र की जीत है और कांग्रेस पार्टी की जीत है। मैंने मल्लिकार्जुन खड़गे जी को बधाई दी है। मुझे पूरा भरोसा है कि खड़गे जी का व्यापक अनुभव पार्टी को मिलेगा।’

Exit mobile version