Site icon Revoi.in

आईपीएल-17 : शुभमन गिल पर भारी पड़े शशांक सिंह, पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस के जबड़े से छीनी जीत

Social Share

अहमदाबाद, 4 अप्रैल। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुरुवार की रात टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-17) के तहत अंतिम ओवर तक खिंचे मुकाबले में रोमांच की पराकाष्ठा दिखी, लेकिन इस कश्मकश में छत्तीसगढ़ के कद्दावर बल्लेबाज शशांक सिंह (नाबाद 61 रन, 29 गेंद, चार छक्के, छह चौके) विपक्षी कप्तान शुभमन गिल (नाबाद 89 रन, 48 गेंद, चार छक्के, चार चौके) पर भारी पड़े और पंजाब किंग्स ने एक गेंद के शेष रहते गुजरात टाइटंस के जबड़े से जीत छीन ली।

घरेलू दर्शकों के सामने पहले बल्लेबाजी पर बाध्य गुजरात टाइटंस ने ओपनर गिल की नाबाद तूफानी पारी और अन्य बल्लेबाजों के साथ उनकी उपयोगी भागीदारियों की मदद से चार विकेट पर ही 199 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था। जवाब में 70 रनों पर चार शीर्ष बल्लेबाज गंवा चुके पंजाब किंग्स को शशांक का सहारा मिला, जिन्होंने सहयोगी बल्लेबाजों का साथ पाकर चौकों व छक्कों की झड़ी लगा दी और उनकी टीम ने 19.5 ओवरों में सात विकेट पर 200 रन बनाकर तीन विकेट की रोमांचक जीत हासिल कर ली।

चार मैचों में दूसरी जीत से पंजाब किंग्स पांचवें स्थान पर

पंजाब किंग्स की चार मैचों में यह दूसरी जीत थी और चार अंकों के साथ वह अंक तालिका में सातवें से उछलकर पांचवें स्थान पर जा पहुंचा है वहीं घर में पहली हार सहने वाले गुजरात टाइटंस की चार मैचों में यह दूसरी पराजय थी और वह चार अंकों के साथ छठे स्थान पर उतर आया है। कोलकाता नाइट राइडर्स व राजस्थान रॉयल्स जहां 3-0 के स्कोर से पहले दो स्थानों पर हैं वहीं चेन्नई सुपर किंग्स व लखनऊ सुपर जाएंट्स (दोनों तीन मैचों में चार अंक) क्रमशः तीसरे व चौथे स्थान पर हैं।

स्कोर कार्ड

मैच की बात करें तो कठिन लक्ष्य के सामने पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान शिखर धवन (1) को दूसरे ही ओवर में उमेश यादव ने बोल्ड मार दिया। इसके बाद प्रभसिमरन सिंह (35 रन, 24 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) व जॉनी बेयरस्टो (22 रन, 13 गेंद, चार चौके) ने स्थिति संभाली तो अफगानी वामहस्त स्पिनर नूर अहमद (2-32) ने लगातार ओवरों में दोनों को चलता कर दिया और नौवें ओवर में ओमरजई ने 70 के योग पर सैम करेन (5) को आउट कर स्थिति कठिन बना दी।

शशांक ने सहयोगी बल्लेबाजों संग 67 गेंदों पर ठोक दिए 130 रन

लेकिन दाद देनी होगी भिलाई के 32 वर्षीय साहसिक बल्लेबाज शशांक सिंह की, जो क्रीज पर उतरे तो टीम को जीत दिलाकर लौटे। उन्होंने न सिर्फ तूफानी अंदाज में नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली वरन सिकंदर रजा (15 रन), जितेश शर्मा (16 रन, 8 गेंद, दो छक्के), आशुतोष शर्मा (31 रन, 17 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) और हरप्रीत बरार (नाबाद एक रन) की मौजूदगी में 67 गेंदों पर 130 रन ठोक दिए।

सिकंदर, जितेश, आशुतोष व बरार ने शशांक का सहयोग किया

‘प्लेयर ऑफ द मैच’ शशांक ने सिकंदर संग पांचवें विकेट के लिए 22 गेंदों पर 41 रन जोड़े तो जितेश शर्मा व शशांक के बीच 19 गेंदों पर 39 रन आ गए। इसके बाद शशांक व आशुतोष ने सातवें विकेट के लिए 22 गेंदों पर 43 रनों की साझेदारी कर दी। एक समय पंजाब को अंतिम तीन ओवरों में 41 रनों की दरकार थी। लेकिन 25 गेंदों पर पचासा जड़ने वाले शशांक व आशुतोष ने रन गति कायम रखी। टीम को अंतिम ओवर में सात रनों की जरूरत थी तो नालकंडे की पहली गेंद पर आशुतोष लांग ऑन पर राशिद को कैच दे बैठे, लेकिन शशांक ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

पंजाब के लिए गिल ने साई सुदर्शन संग की अर्धशतकीय भागीदारी

इसके पूर्व पंजाब के लिए मौजूदा सत्र का पहला पचासा जड़ने वाले कप्तान शुभमन गिल ने सहयोगी बल्लेबाजों संग कई उपयोगी भागीदारियां कीं। लेकिन साई सुदर्शन (33 रन,19 गेंद, छह चौके) के साथ तीसरे विकेट के लिए 32 गेंदों पर उनकी 53 रनों की साझेदारी सबसे अहम रही। साथी ओपनर ऋद्धिमान साहा (11 रन) को 29 रनों पर कगिसो रबाडा (2-44) के हाथों खोने के बाद गिल ने केन विलियम्सन (26 रन, 22 गेंद, चार चौके) के साथ 33 गेंदों पर 40 रन जोड़े।

आज का मैच : सनराइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (हैदराबाद, शाम 7.30 बजे)।