Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल-17 : शशांक-आशुतोष ने लूटी महफिल, लेकिन पंजाब किंग्स की SRH के हाथों 2 रन की संकीर्ण पराजय

Social Share

मोहाली, 9 अप्रैल। पांच दिन पूर्व शशांक सिंह की अगुआई में आशुतोष शर्मा सहित अन्य बल्लेबाजों की तूफानी पारियों से पंजाब किंग्स ने अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के जबड़े से जीत छीन ली थी और आज घरेलू मैदान पर भी कमोबेश वैसी ही स्थिति बन चुकी थी, जब शशांक (नाबाद 46 रन, 25 गेंद, एक छक्का, छह चौके) व आशुतोष (नाबाद 33 रन, 15 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) विस्फोटक अंदाज दिखाते हुए क्रीज पर मौजूद थे। लेकिन दोनों घरेलू दर्शकों की महफिल लूटने के बावजूद अपनी टीम को लक्ष्य नहीं दिला सके और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-17) का यह पैसा वसूल मैच दो रन के संकीर्ण अंतर से जीत लिया।

नितीश के तूफानी अर्धशतक से हैदराबाद का मजबूत स्कोर

मुल्लांपुर दाखा स्थित महाराजा यादविंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य एसआरएच ने नितीश कुमार रेड्डी के तूफानी अर्धशतक (64 रन, 37 गेंद, पांच छक्के, चार चौके) की मदद से नौ विकेट पर 282 रनों की मजबूत स्कोर खड़ा किया था। जवाब में शशांक व आशुतोष की बेखौफ भागीदारी के बावजूद पंजाब किंग्स की टीम छह विकेट पर 280 रनों तक पहुंचकर मायूस हो गई।

अंतिम ओवर में 29 रनों के लक्ष्य के सापेक्ष पंजाब ने बनाए 26 रन

मुकाबले के रोमांच का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि जयदेव उनादकट (1-49) अंतिम ओवर लेकर आए तो पंजाब किंग्स को 29 रनों की दरकार थी। उनादकट का यह ओवर तीन वाइड सहित नौ गेंदों तक खिंचा। इस दौरान आशुतोष ने दो छक्के जड़े तो उनके दो कैच भी छूटे और अंतिम गेंद पर शशांक ने भी हवाई छक्का ठोक दिया। लेकिन कुल 26 रन ही बन पाए और जयदेव के साथ उनकी टीम एसआरएच ने भी दो रन की जीत से राहत की सांस ली।

शशांक व आशुतोष के बीच सिर्फ 27 गेंदों पर 66 रनों की अटूट साझेदारी

शशांक व आशुतोष के बीच सिर्फ 27 गेंदों पर 66 रनों की अटूट भागीदारी के पहले पंजाब किंग्स ने 16वें ओवर में 114 रनों पर छह विकेट गंवा दिए थे। इस दौरान सैम करन (29 रन, 22 गेंद, दो छक्के, दो चौके), सिकंदर रजा (28 रन, 22 गेंद, दो छक्के, दो चौके), जितेश शर्मा (19 रन,11 गेंद, एक छक्का, एक चौका) व कप्तान शिखर धवन (14 रन, 16 गेंद, दो चौके) ने अंशदान किया था जबकि जॉनी बेयरस्टो (0) व प्रभसिमरन सिंह (4) सस्ते में चलते बने थे। भुवनेश्वर कुमार ने 32 रन देकर दो विकेट लिए।

स्कोर कार्ड

इसके पूर्व सनराइजर्स की पारी को भी ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ नितीश का ही सहारा मिला अन्यथा युवा पेसर अर्शदीप सिंह (4-29), सैम करन (2-41) व हर्षल पटेल (2-30) ने अन्य बल्लेबाजों को ज्यादा दूर तक नहीं जाने दिया। 14वें ओवर तक 100 पर पांच बल्लेबाज लौट चुके थे, जिनमें ट्रेविस हेड (21 रन, 15 गेंद, चार चौके), अभिषेक शर्मा (16 रन, 11 गेंद, एक छक्का, एक चौका), एडेन मार्करम (0), राहुल त्रिपाठी (11) व हेनरिक क्लासेन (9) सरीखे बड़े नाम शामिल थे।

नितीश ने अब्दुल समद संग की 50 रनों की भागीदारी

हालांकि नितीश ने मोर्चा संभाला और आईपीएल में अपने पहले अर्धशतक के बीच अब्दुल समद (25 रन, 12 गेंद, पांच चौके) संग 50 रनों की साझेदारी से मामला संभाला। बाद में शहबाज अहमद (नाबाद 14 रन सात गेंद, एक छक्का, एक चौका) ने पुछल्लों संग मिलकर स्कोर 180 के पार पहुंचाया।

तीसरी जीत के साथ एसआरएच पांचवें स्थान पर

फिलहाल, पांच मैचों में तीसरी जीत के साथ एसआरएच अब छह अंक लेकर तालिका में केकेआर, एलएसजी और सीएसके (छह-छह अंक) के बाद पांचवें स्थान पर जा पहुंचा है वहीं पंजाब किंग्स पांच मैचों में तीसरी हार के बाद चार अंकों के साथ छठे स्थान पर है। लीग में अब तक अपराजेय राजस्थान रॉयल्स चार मैचों में आठ अंक लेकर शीर्ष पर है।

आज का मैच : राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस (जयपुर, शाम 7.30 बजे)।

Exit mobile version