नई दिल्ली, 8 फरवरी। कोविड-19 की तीसरी लहर के बीच देश में लगातार दूसरे दिन नए संक्रमितों की संख्या में तेज गिरावट देखने को मिली। इस क्रम में रविवार को एक माह बाद एक लाख से कम केस (83,876) सामने आए थे तो बीते 24 घंटे के दौरान 67,597 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई। इसके साथ ही दैनिक संक्रमण दर गिरकर 5.02 फीसदी तक जा
रिकवरी रेट 96.46%, दिनभर में 1.80 लाख मरीज स्वस्थ
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार सोमवार को दिनभर में 1,80,456 कोविड मरीज स्वस्थ हुए और मौजूदा रिकवरी दर बढ़कर 96.46 फीसदी हो गई है। इसी क्रम में बीते 24 घंटे के दौरान 455 मरीजों की मौत हुई। लेकिन इसमें केरल का 733 बैकलॉग आंकड़ा जोड़ने के बाद सात फरवरी की तिथि में कुल 1,188 मौतें दर्शाई गईं।
एक्टिव रेट 2.35 फीसदी, 24 घंटे में कम हुए 1.14 लाख सक्रिय मामले
फिलहाल नए संक्रमितों में लगातार आ रही कमी और स्वस्थ होने वालों की बढ़ती संख्या के बीच एक्टिव रेट भी गिरकर 2.35 फीसदी रह गया है। इस क्रम में बीते 24 घंटे के दौरान 1,14,047 एक्टिव केस घटे। इसके साथ ही सोमवार की रात तक देश में इलाजरज कोविड मरीजों की संख्या 10 लाख से कम 9,94,891 रह गई थी।
3 राज्यों में एक लाख से ज्यादा एक्टिव केस
केरल – एक्टिव केस 3,02,183 नए केस 22,524
महाराष्ट्र – एक्टिव केस 1,10,004 नए केस 6,436
तमिलनाडु – एक्टिव केस 1,05,892 नए केस 5,104
टीकाकरण का आंकड़ा 387 दिनों में 170 करोड़ के पार
इस बीच राष्ट्रव्यापी टीकाकरण के तहत 387 दिनों में वैक्सिनेशन का आंकड़ा 170 करोड़ के पार 1,70,21,72,615 तक जा पहुंचा है। इसमें बीते 24 घंटे के दौरान 55,78,297 लोगों का टीकाकरण शामिल है। वहीं सोमवार को 13,46,534 लोगों के कोरोना सैंपल की जांच की गई। इसके साथ ही सात फरवरी तक 74.29 करोड़ लोग कोरोना जांच करा चुके हैं।