Site icon hindi.revoi.in

शारजाह-हैदराबाद इंडिगो फ्लाइट की कराची एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिग, विमान में आई थी तकनीकी खराबी

Social Share

नई दिल्ली, 17 जुलाई। शारजाह से हैदराबाद आ रहे इंडिगो के विमान की पाकिस्तान के कराची स्थित एयरपोर्ट पर  आपात लैंडिंग करानी पड़ी। पायलट द्वारा विमान में तकनीकी खराबी की सूचना मिलने के बाद इंडिगो की शारजाह-हैदराबाद की उड़ान को पाकिस्तान के कराची की ओर मोड़ दिया गया।

इंडिगो एयरलाइंस ने बयान जारी करते हुए कहा, ‘शारजाह-हैदराबाद उड़ान के पायलट द्वारा विमान में तकनीकी खराबी देखे जाने के बाद एहतियात के तौर पर विमान को पाकिस्तान के कराची शहर की ओर मोड़ दिया गया। यात्रियों को हैदराबाद लाने के लिए कराची के लिए एक अतिरिक्त उड़ान भेजी जा रही है।’

गौरतलब है कि बीते दो सप्ताह में कराची में उतरने वाली यह दूसरी भारतीय एयरलाइन है। इससे पहले स्पाइसजेट की फ्लाइट की लैंडिंग कराची एयरपोर्ट पर ही करानी पड़ी थी। पांच जुलाई को स्पाइसजेट की एक फ्लाइट की आपात लैंडिंग पाकिस्तान के बंदरगाह शहर कराची में हुई थी। विमान में तकनीकी खराबी आने के चलते विमान को कराची एयरपोर्ट पर उतारा गया था। स्पाइसजेट का यह विमान एसजी-11 दिल्ली से दुबई जा रहा था। फ्लाइट में सवार सभी यात्री सुरक्षित थे।

Exit mobile version