Site icon hindi.revoi.in

Share Market: शेयर बाजार में आज धीमी शुरुआत, सेंसेक्स-निफ्टी दोनों सपाट खुले, शुगर स्टॉक्स में तेजी

Social Share

मुंबई, 2 सितंबर। शेयर बाजार में मंलवार को धीमी शुरुआत दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों शुरुआती कारोबार में सपाट खुले। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 207.45 अंक चढ़कर 80,571.94 अंक पर, निफ्टी 60.8 अंक की बढ़त के साथ 24,685.85 अंक पर पहुंच गया। वहीं बैंक निफ्टी 54038.30 पर खुला। आज बाजार खुलते ही शुगर स्टॉक्स में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया।

बता दें कि सरकार ने गन्ने/शुगर सिरप से एथेनॉल उत्पादन पर लगी पाबंदी हटाई तो शेयरों में 12% तक की बढ़त देखी गई। स्मॉलकैप और मिडकैप शेयर भी आज ऊंचे स्तर पर खुले। निफ्टी मिडकैप 174 अंकों (0.31%) की बढ़त के साथ 56,999 पर खुला।शुरुआती कारोबार में, निफ्टी 50 के बीच, इस समय शीर्ष लाभ पाने वाले एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ज़ोमैटो (एटरनल), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और कोल इंडिया थे।

दूसरी ओर, निफ्टी 50 पैक में प्रमुख पिछड़ने वालों में इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, ओएनजीसी और इंफोसिस शामिल हैं। दबाव में रहने वाले शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, ज़ोमैटो (एटरनल), बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक और एनटीपीसी शामिल हैं, जो सुबह के कारोबार में प्रमुख मूवर्स थे।

Exit mobile version